
Indore Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर में गुरुजी सेवा न्यास द्वारा निर्मित माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र का सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत (Dr. Mohan Bhagwat) ने शुभारंभ किया. इस मौके पर डॉ. मोहन भागवत ने लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा आज के समय में बहुत बड़ी आवश्यकता बन चुकी है. शिक्षा तभी पूरी हो सकती है जब स्वास्थ्य सही हो. बता दें कि माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र कैंसर केयर के तहत कई उपचार भी प्रदान करेंगे.
माधव सृष्टि के काम
माधव सृष्टि द्वारा समय-समय पर कई बस्तियां तथा केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए गए जिसमें सभी मरीजों को निशुल्क इलाज दिया गया. इसी के साथ अब माधव सृष्टि आरोग्य केंद्र कैंसर केयर के तहत कई उपचार प्रदान करेंगे. इसके अलावा, प्राकृतिक चिकित्सा, होम्योपैथी, आयुर्वेद, एक्यूपंक्चर, न्यूरोपैथी जैसी कई सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. यही नहीं, बल्कि आरोग्य केंद्र, गर्भ संस्कार की सेवाएं भी देगा और मरीज और उनके परिजनों के लिए आवास सुविधा, भोजनशाला और ज्ञान केंद्र भी संचालित करेगा.
ये भी पढ़ें :- तीन - चार महीने की मेहनत, 300 से 30 हजार तक कीमत... कुम्हार परिवार तैयार कर रहे खास गणेश भगवान की मूर्तियां
समाज को चाहिए सहज चिकित्सा - मोहन भागवत
डॉ. मोहन भागवत ने लोगों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य के महत्व को उजागर किया. उन्होंने कहा, 'स्वास्थ्य और शिक्षा आज के समय में बहुत बड़ी आवश्यकता बन चुकी है. शिक्षा तभी पूरी हो सकती है जब स्वास्थ्य सही हो. लोग अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य चिकित्सा के लिए अपना घर तक बेच देते हैं. पहले शिक्षा और चिकित्सा देना कर्तव्य मानते थे, लेकिन अब खर्चे का हिसाब करना पड़ता है.' उन्होंने कहा कि समाज को ऐसी चिकित्सा चाहिए जो सहज हो.
ये भी पढ़ें :- MP News: मुकुंदपुर टाइगर रिजर्व का बदलने वाला है पता, इस जिले के 6 गांवों को रीवा में शामिल करने की तैयारी