Modi Cabinet Portfolio: विदिशा लोकसभा सीट से 8 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करने के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को केंद्र सरकार की मोदी 3.0 कैबिनेट में दो अहम विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण (Ministry of Agriculture and Farmers Welfare) और ग्रामीण विकास (Ministry of Rural Development) की कमान सौंपी गई है. शिवराज सिंह ने पहले नई दिल्ली स्थित कृषि भवन में भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया. उसके बाद उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग का कार्यभार संभाला.
केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा- PM मोदी की गांरटी और 100 दिन के टास्क को करेंगे पूरा.#ndtvmpcg #mpnews #madhyapradesh #shivrajsinghchauhan pic.twitter.com/MOLAW2IVGa
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) June 11, 2024
माननीय केंद्रीय मंत्री श्री @ChouhanShivraj जी ने आज नई दिल्ली में भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 11, 2024
इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्री @kamleshpassi67 जी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।@MoRD_GoI pic.twitter.com/QC3MWGozKg
ग्रामीण विकास विभाग कुर्सी संभालने के बाद क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "है हिंदुस्तान अपना कहां, वह बसा मेरे गांव में यह आज भी यह कविता अप्रसांगिक नहीं है. ग्रामीण विकास हमारे प्रधानमंत्री जी की प्राथमिकता है और उसके लिए एक नहीं अनेकों योजनाओं का संचालन पूर्व से ही किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क जैसी योजना ने ग्रामीण भारत की तस्वीर बदल दी है. अभी कैबिनेट ने एक सैद्धांतिक फैसला किया कि गरीबों के तीन करोड़ घर और बनाए जाएंगे. अधिकांश ग्रामीण घर होंगे तो हमने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में अब तक 10 सालों में ग्रामीण विकास के लिए क्रांतिकारी काम हुआ है. जिनमें से कई काम ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित हैं.
"है अपना हिंदुस्तान कहाँ वह बसा हमारे गावों में"
— Shivraj Singh Chouhan (मोदी का परिवार ) (@ChouhanShivraj) June 11, 2024
ग्रामीण विकास यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की प्राथमिकता है। पिछले 10 वर्षों में ग्रामीण विकास के लिए एक नहीं अनेकों योजनाओं का संचालन किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 करोड़ अतिरिक्त आवास के… pic.twitter.com/8kNsvZovjI
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि एक करोड़ लखपति दीदियां बन चुकी हैं, उसको 3 करोड़ तक पहुंचाना है. अब यह तो मेरी अंतरात्मा और दिल के बहुत करीब है. मैं वैसे भी बहन और बेटियों से बहुत लाड़ करता हूं. आधी आबादी को पूरा न्याय मिले इसके लिए हम लोग प्रयत्नरत हैं. इसलिए लखपति दीदी बनाने जैसे अभियान हमारे रोड मैप में शामिल रहेंगे.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं हमारे सचिव शैलेश, उनको मैं बैठक में भेट करूंगा और वही हमारा रोड मैप है, जो गारंटी दी है, उस गारंटी को हमे पूरा करना है. तो वही काम हम प्रारंभ करने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Shivraj Singh Chouhan: MP के पूर्व CM अब केंद्र में, Agriculture and Farmers Welfare मंत्रालय की संभाली कमान
यह भी पढ़ें : Modi Govt 3.0 Cabinet: सिंधिया ने संभाला दूरसंचार का कार्यभार, पूर्वोत्तर की कमान इस दिन थामेंगे
यह भी पढ़ें : Tech News: एप्पल पर Elon Musk सख्त, कहा अगर iOS में ChatGPT जुड़ा तो बैन कर देंगे iPhone
यह भी पढ़ें : Paris Olympics 2024: Rifle व Pistol Team घोषित, ऐश्वर्य ने बढ़ाया MP का मान, मनु भाकर समेत ये लगाएंगे निशाना