विज्ञापन
This Article is From Feb 10, 2025

MLA Action: निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक, घटिया निर्माण पर पालिका इंजिनियर की लगाई क्लास 

Vidisha News: विदिशा जिले के जेल रोड, सिंह वाहिनी माता मंदिर के सामने नाले का निर्माण हो रहा है. इसका निरीक्षण करने के लिए स्थानीय विधायक पहुंच गए. निर्माण में लापरवाही को देखते हुए उन्होंने पालिका इंजिनियर की फटकार लगाई है. आइए आपको पूरे मामले की जानकारी देते हैं.

MLA Action: निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक, घटिया निर्माण पर पालिका इंजिनियर की लगाई क्लास 
विधायक ने किया नाले का निरीक्षण

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) में नगर पालिका की लापरवाही का एक ताजा मामला सामने आया है. कहीं सड़कें चंद दिनों में उखड़ जाती हैं, तो कहीं बिना डामर डाले ही काम पूरा कर दिया जाता है... ताजा मामला जेल रोड, सिंह वाहिनी माता मंदिर के सामने बन रहे नाले का है. यहां घटिया निर्माण को लेकर स्थानीय विधायक मुकेश टंडन (MLA Mukesh Tandon) खुद मौके पर पहुंचे और नगर पालिका के इंजीनियरों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने जल्द इसको ठीक करने के भी आदेश दिए हैं.

नाले के निर्माण में लापरवाही

नाले के निर्माण में लापरवाही

नाला निर्माण में मानकों की अनदेखी

विदिशा के वार्ड नंबर 26 और 27 के बीच जेल रोड पर एक नाले का निर्माण किया जा रहा है. लेकिन, इस निर्माण में मानकों की भारी अनदेखी साफ देखने को मिल रही है. इस घटिया काम को लेकर स्थानीय लोगों की शिकायतें भी सामने आईं, जिसके बाद विधायक मुकेश टंडन मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौके पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और पाया कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- Goods Train Derailed: कटनी में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे, बीना की ओर जाने वाली ट्रेनें प्रभावित

मौके पर पहुंच की फाइलों की जांच

विधायक मुकेश टंडन ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से प्रोजेक्ट का एस्टीमेट और फाइल मंगवाई. जब सब इंजीनियर मौके पर नहीं मिले, तो विधायक ने इस पर नाराजगी जाहिर की और उसे तुरंत बुलाकर फटकार लगाई. विधायक ने साफ तौर पर चेतावनी दी है कि घटिया निर्माण कार्य को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. 

ये भी पढ़ें :- Betul News: रेलवे की नई लाइन बनाने के नाम पर किसानों के साथ अन्याय, ठेकेदार ने हथिया ली आदिवासियों की जमीन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close