MP News In Hindi : इन दिनों मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी 'जय बापू, जय भीम,जय संविधान' कार्यक्रम की तैयारी में पूरी तरह से जुटी हुई है. वहीं, धार में एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला. बता दें, लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी 27 जनवरी को बाबा साहब की जन्मस्थली महू आकर बड़ा आंदोलन करने वाले हैं. कांग्रेस के इस आंदोलन के पहले धार जिले में बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला है, जिले के बदनावर में शरारती तत्वों ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिसकी जांच पुलिस ने शुरु कर दी है.
नई प्रतिमा लगाने की मांग
बदनावर के अंबेडकर चौराहा जेल रोड पर अंबेडकर मांगलिक भवन में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित है. कुछ असामाजिक तत्वों ने प्रतिमा को खंडित कर दिया. इसके विरोध में भीम आर्मी बदनावर, बहुजन भीम आर्मी, भील सेवा, अखिल भारतीय महासभा के नेतृत्व में एसडीम और थाना प्रभारी बदनावर को ज्ञापन दिया गया, जिसमें मांग की गई की मूर्ति खंडित करने वाले अज्ञात आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए, और खंडित मूर्ति के स्थान पर नई प्रतिमा लगाई जाए.
जीतू पटवारी भी आएंगे बदनावर
घटना के बाद जिले का राजनीतिक पारा चढ़ गया. बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमाओं को खंडित करने पर बदनावर विधायक भंवर सिंह शेखावत ने घटना की घोर निंदा की है. विधायक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे शर्मनाक कृत्य करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग करती है. अभी पूरे देश में संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को नीचा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी बदनावर आ रहे हैं, जिसको लेकर विवाद और बढ़ने की संभावना है.
केस दर्ज, आरोपियों की तलाश जारी
घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है. बदनावर टीआई अमित कुशवाहा ने बताया कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले आरोपियों की तलाश कर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने बीएनएस की धारा 298 में मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें- सुकमा में नक्सलियों की सुरंग ! मिली हथियार बनाने की मशीन, जवानों के खिलाफ बड़ी साजिश का हुआ भंडाफोड़