
Minor Girl Missing Case: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) से ग्वालियर (Gwalior) पहुंची एक नाबालिग को ढूंढते हुए उसके भाई 25 मार्च को ग्वालियर पहुंचे और एसपी ऑफिस (SP Office) पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई. नाबालिग किशोरी के भाइयों ने बताया कि ग्वालियर के रायरु गांव का रहने वाला ट्रक ड्राइवर विशाल शर्मा ने उनकी छोटी बहन को बहला-फुसला कर अपने साथ ग्वालियर लाया है. जिसकी गुमशुदगी भी उन्होंने कश्मीर के पुलवामा जिले में दर्ज कराई है.
कौन है विशाल?
जम्मू कश्मीर से आए युवकों ने बताया कि "विशाल शर्मा ट्रक ड्राइवर के साथ ही ब्लॉगर भी है और इंस्टाग्राम के जरिए उसकी बहन से दोस्ती की थी. बाद में करीब 15 दिन पूर्व उसे बहला फुसला कर अपने साथ लेकर आया है. ग्वालियर में रहने वाले उनके दोस्त सोनू गुर्जर और विवेक शर्मा इस काम में उनके मददगार हैं. वे बहन को ढूंढते हुए ग्वालियर पहुंचे हैं, लेकिन अब बहन का और आरोपी युवक का मोबाइल बंद आ रहा है."
RR vs KKR: राजस्थान और कोलकाता की जंग, नारायण-सैमसन कौन बिखेरेगा रंग? मैच जुड़ी हर जानकारी जानिए यहां
"विशाल शर्मा द्वारा बहन के साथ कुछ फोटो भी इंस्टाग्राम पर डाले गए थे, लेकिन अब उनको डिलीट कर दिया गया है. उन्होंने हमने पुलिस से जल्द से जल्द अपनी बहन को ढूंढने की गुहार लगाई है. ग्वालियर एसपी ऑफिस में मौजूद पुरानी छावनी थाना पुलिस ने इस मामले की शिकायत ली है और जांच शुरू की है."
पुलिस का क्या कहना है?
थाना प्रभारी पुरानी छावनी क्षमा राजोरिया का कहना है कि कश्मीर से आए दो युवकों ने उनकी बहन को ग्वालियर के युवक द्वारा भागकर अपने साथ लेकर आने की शिकायत की है. इसके संबंध में कश्मीर में गुमशुदगी भी दर्ज कराई गई है. युवकों की शिकायत पर पुलिस फिलहाल जांच पड़ताल कर रही है.
यह भी पढ़ें : MP Anganwadi: बच्चों के 'निवाले में घोटाला', कई गुना दाम में हुई बर्तन खरीदी, करप्शन का CG कनेक्शन
यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav Birthday: कुष्ठ रोगियों के बीच सीएम मोहन ने मनाया जन्मदिन, देखिए क्या कुछ कहा?