विज्ञापन

Suicide Case: सूदखोरी! 22 हजार के बदले 1.5 लाख रुपए की मांग, बेटे की गई जान, पिता ने बताए सूदखोरों के नाम

Suicide Case: सूदखोरों से परेशान युवक ने जहर खाकर आत्महत्या करते समय एक वीडियो बनाया था. इसमें उसने अपने मम्मी-पापा को सॉरी कहते हुए बोला था कि मेरा आर्मी में सिलेक्शन हो गया है और इसके बाद भी आप लोगों के साथ नहीं रह पाऊंगा.

Suicide Case: सूदखोरी! 22 हजार के बदले 1.5 लाख रुपए की मांग, बेटे की गई जान, पिता ने बताए सूदखोरों के नाम
Suicide Case: सूदखोरों से परेशान

Loan Suicide Case Katni: कटनी जिले के स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत चरगवां में एक 22 वर्षीय युवक रविदास ने वीडियो बनाकर अपने माँ-पिता से सॉरी बोला फिर उसके बाद में उसने जहर खा लिया. अस्पताल में इलाज के दौरान उस बच्चे की मौत हो गई थी. वहीं इस मामले पर पुलिस ने हर बिंदु से जांच करने की बात कही है. मृतक बच्चे के पिता अरुण सिंह ने अब इस मामले में सूदखोरों के नाम बताए है. उन्होंने कहा कि 22 हजार रुपए के एवज में डेढ़ लाख रु मांगे जाने का दबाव डाला जा रहा था. उन्होंने जबलपुर निवासी सुजीत कुशवाहा और आशुतोष यादव पर धमकी देकर पैसा वसूलने के आरोप लगाए हैं. 

पुलिस का क्या कहना है?

इस मामले पर एएसपी संतोष डेहरिया ने सिहोरा थाना से मर्ग डायरी मंगवाकर आगे की जांच करने की बात कही थी, साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Suicide News: 'आर्मी में सिलेक्शन' के बाद युवक ने इस वजह से की खुदकुशी, पहले बनाया माता-पिता से माफी मांगने का Video, फिर मौत को लगा लिया गले

क्या था मामला?

मृतक रविदास सिंह के पिता ने बताया कि उसके बेटे ने कुछ दिन पहले पैसा लिया था. इसको लेकर उसे बहुत ज्यादा टॉर्चर किया जा रहा था. दो महीने पहले भी पैसा के लिए बनाया गया था. बच्चे के यह नहीं पता था कि पैसा देने वाले परेशान करने वाले लोग हैं. जबसे मेरे बेटे रविदास का नाम फौज की लिस्ट में आया है तब से सूदखोरों ने बेटे पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था, 22 हजार रुपए देने के लिए बचे थे, लेकिन वह डेढ़ लाख रुपए मांग रहे थे.

यह भी पढ़ें : RR vs KKR: राजस्थान और कोलकाता की जंग, नारायण-सैमनसन कौन बिखेरेगा रंग? मैच जुड़ी हर जानकारी जानिए यहां

यह भी पढ़ें : Rewa Medical College: श्याम शाह कॉलेज की मल्टी डिसीप्लीनरी रिसर्च यूनिट MP में बेस्ट, AIIMS को भी छोड़ा पीछे

यह भी पढ़ें : MP Anganwadi: बच्चों के 'निवाले में घोटाला', कई गुना दाम में हुई बर्तन खरीदी, करप्शन का CG कनेक्शन

यह भी पढ़ें : CM Mohan Yadav Birthday: कुष्ठ रोगियों के बीच सीएम मोहन ने मनाया जन्मदिन, देखिए क्या कुछ कहा?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close