MP Political News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) में आठ महीने के लंबे इंतजार के बाद अब जाकर मंत्रियों को जिलों का प्रभार सौंप दिया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने देश के सबसे स्वच्छ शहर और प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर का प्रभार अपने पास रखा है. वहीं सीनियर मंत्रियों को दो-दो जिलों का प्रभारी बनाया गया है. कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल को भिंड और रीवा, तुलसी सिलावट को ग्वालियर और बुरहानपुर, चेतन कश्यप को भोपाल और राजगढ़ का प्रभारी मंत्री बनाया गया है. जबकि डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल सागर और शहडोल के प्रभारी मंत्री होंगे. स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के पहले जारी की गई लिस्ट में आइए देखते हैं किसे किस जिले का प्रभारी बनाया गया है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव को इंदौर की जिम्मेदारी मिली है. उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा को जबलपुर, देवास और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को सागर व शहडोल का प्रभार सौंपा गया है. वरिष्ठ मंत्री कुंवर विजय शाह को रतलाम व झाबुआ, प्रहलाद पटेल को भिंड और रीवा, राकेश सिंह को छिंदवाड़ा व नर्मदापुरम, करण सिंह वर्मा को मुरैना और सिवनी, उदय प्रताप सिंह को बालाघाट व कटनी, संपतिया उइके को सिंगरौली और अलीराजपुर, तुलसी सिलावट को ग्वालियर व बुरहानपुर, एदल सिंह कंसाना को दतिया और छतरपुर, निर्मला भूरिया को मंदसौर व नीमच, गोविंद सिंह राजपूत को नरसिंहपुर और गुना, विश्वास सारंग को खरगोन व हरदा, नारायण सिंह कुशवाह को शाजापुर और निवाड़ी, नागर सिंह चौहान को आगर व उमरिया, प्रद्युम सिंह तोमर को शिवपुरी और पांढूर्ना, चैतन्य कुमार काश्यप को भोपाल व राजगढ़, इंदर सिंह परमार को पन्ना और बड़वानी, राकेश शुक्ला को श्योपुर व अशोकनगर, रामनिवास रावत को मंडला और दमोह, कृष्णा गौर को सीहोर व टीकमगढ़ का प्रभारी बनाया गया है.
धर्मेंद्र सिंह लोधी को खंडवा, दिलीप जायसवाल को सीधी, गौतम टेटवाल को उज्जैन, लखन पटेल को विदिशा व मऊगंज, नारायण सिंह पवार को रायसेन, नरेंद्र शिवाजी पटेल को बैतूल, प्रतिभा बागरी को डिंडौरी, दिलीप अहिरवार को अनुपपूर और राधा सिंह को मैहर जिले की जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें : Mahakal Mandir: 5 करोड़ भक्तों ने एक साल में किए महाकाल दर्शन, मंत्री ने कहा-धार्मिक पर्यटन में MP आगे
यह भी पढ़ें : World Bank की मदद से MP में चल रहे हैं ये प्रोजेक्ट्स, इन क्षेत्रों में लोगों को मिलेंगी सुविधाएं