
MP News In Hindi : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से अनशन समाप्त करने की अपील की है. शिवराज सिंह ने कहा है कि किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ पहले से तय तिथि के अनुसार हम 4 मई को बातचीत के लिए मिलेंगे. शिवराज सिंह ने एक ट्वीट जारी कर कहा कि भारत सरकार के प्रतिनिधियों और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच उनकी मांगों को लेकर चल रहा बातचीत का सिलसिला लगातार जारी है.
भारत सरकार के प्रतिनिधियों और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच उनकी मांगों को लेकर चल रहा बातचीत का सिलसिला लगातार जारी है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 5, 2025
किसान नेता श्री जगजीत सिंह डल्लेवाल अब अस्पताल से वापस आ चुके हैं और हम उनके अतिशीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
साथ ही हम उनसे…
शिवराज सिंह ने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल अब अस्पताल से वापस आ चुके हैं, और हम उनके अतिशीघ्र पूर्ण रूप से स्वस्थ होने की कामना करते हैं. साथ ही हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वे अपना अनशन समाप्त करें और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ पहले से तय तिथि के अनुसार, हम 4 मई को सुबह 11 बजे बातचीत के लिए मिलेंगे.
MSP की कानूनी गारंटी की मांग
न्यूनतम समर्थन मूल्य, यानी MSP की कानूनी गारंटी की मांग किसान नेताओं द्वारा की जा रही है. इसकी मांग को लेकर नेता धरना दे रहे हैं. किसान नेताओं का मत है कि केंद्र सरकार को किसानों को उनकी फसलों के लिए MSP को कानूनी रूप से अनिवार्य करना चाहिए. हालांकि, इस विवाद को लेकर किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच पहले भी वार्ताएं हुई हैं, पर उनका कोई निष्कर्ष अब तक नहीं निकला है. अब देखना होगा क्या शिवराज सिंह चौहान के साथ आने वाले दिनों में होने वाली मुलाकात के क्या परिणाम सामने आते हैं.
तबीयत बिगड़ी, फिर भी जारी है अनशन
मिली जानकारी के अनुसार, खनौरी बॉर्डर पर जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीत कई दिनों से ठीक नहीं है. डल्लेवाल की सेहद को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने आंदोलन स्थल पर ही रहना पसंद किया.
ये भी पढ़ें- भोपाल से गुजरने वाले रेल यात्रियों के लिए विशेष सुविधा शुरू, जानें क्यों खास है 'पॉड कॉन्सेप्ट रिटायरिंग रूम'
जानें कौन हैं किसान नेता डल्लेवाल
आपको बता दें, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल, पंजाब के फरीदकोट जिले के डल्लेवाल गांव के निवासी हैं. इनके गांव का नाम ही इनकी पहचान बन गया. कई सालों से किसानों के हितों से जुड़ी मांग को लेकर आंदोलन-धरना प्रदर्शन में इनको देखा गया है. इन दिनों किसानों के अमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. सरकार लगातार पहल कर रही है कि डल्लेवाल अनशन खत्म करें. लेकिन अभी सफलता मिलती नहीं दिख रही है.
ये भी पढ़ें- Naxalite Arrested : कुख्यात नक्सल लीडर प्रभाकर के दो सहयोगी गिरफ्तार, लगे हैं ये बड़े गंभीर आरोप