
Mauganj News In Hindi : मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित अष्टभुजी धाम मंदिर के पास देबलहा जलप्रपात शनिवार शाम एक दर्दनाक घटना का गवाह बना, जब एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में जलप्रपात में छलांग लगाकर अपनी जान गंवा दी. मृतक की पहचान विकास वर्मा (23), पिता राम सुरेश वर्मा, निवासी चरैया गांव थाना हनुमना के रूप में की गई है.
पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम विकास अपने मित्र रमेश कुमार साकेत (26), निवासी पथरौड़ा कला, के साथ जलप्रपात घूमने निकला था. उसी दौरान विकास ने अचानक जलप्रपात में छलांग लगा दी. रात हो जाने के कारण तत्काल शव नहीं मिल सका. रविवार सुबह ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
विकास की हत्या की गई है- परिजन
वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों ने इस हादसे को आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए साफ आरोप लगाया है कि विकास की हत्या की गई है और इसके पीछे उसके मित्र रमेश साकेत का हाथ है. परिजनों का दावा है कि रमेश ने विकास को बहला-फुसलाकर जलप्रपात तक बुलाया और योजना के तहत उसे मार दिया.
ये भी पढ़ें- Sukma Anti-Naxal Operation के बाद वापस लौटे जवान, ACM माड़वी माडा-संदेश उर्फ सन्नू ढेर, कई खतरनाक हथियार बरामद
पुलिस ने पूछताछ की शुरू
फिलहाल नईगढ़ी पुलिस ने मृतक युवक के दोस्त रमेश साकेत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने फिर निभाया किसानों से किया वादा, 2763 मीट्रिक टन DAP की रैक पहुंची शिवपुरी