विज्ञापन

DAP for MP: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने फिर निभाया किसानों से किया वादा, 2763 मीट्रिक टन DAP की रैक पहुंची शिवपुरी

DAP Fertilizer in MP: शिवपुरी जिले के अन्नदाता लंबे समय से डीएपी खाद की कमी से परेशान थे और निरंतर इस विषय को लेकर आवाज़ उठा रहे थे. किसानों ने यह मामला सीधे केंद्रीय मंत्री तक पहुंचाया, जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्होंने खाद आपूर्ति के लिए रेलवे मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों से समन्वय कर त्वरित कार्रवाई की. आज यह प्रयास खुशहाली की ट्रेन के रूप में शिवपुरी स्टेशन पर उतर चुका है. 

DAP for MP: केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने फिर निभाया किसानों से किया वादा, 2763 मीट्रिक टन DAP की रैक पहुंची शिवपुरी

DAP Fertilizer For Plants: केंद्रीय मंत्री और गुना-शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M Scindia) के प्रयास से जिले के अन्नदाताओं को बड़ी राहत मिली है. दरअसल, लंबे समय से खाद की कमी से जूझ रहे किसानों (Farmers) की ओर से डीएपी खाद (DAP Fertilizer) की मांग पूरी नहीं होने पर उनकी चिंता को देखते हुए सिंधिया ने एक बार फिर शिवपुरी (Shivpuri) के किसानों के लिए खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करवाई है. 

इसी कड़ी में रविवार को DAP खाद की रैक शिवपुरी पहुंची. इस मौके पर किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सांसद व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद व्यक्त किया. गौरतलब है कि बीते दिनों भी सिंधिया ने अशोकनगर जिले के किसानों के लिए 1080 मीट्रिक टन खाद पहुंचाई थी. 

सिंधिया ने पूरी की किसानों की मांग

शिवपुरी जिले के अन्नदाता लंबे समय से डीएपी खाद की कमी से परेशान थे और निरंतर इस विषय को लेकर आवाज़ उठा रहे थे. किसानों ने यह मामला सीधे केंद्रीय मंत्री तक पहुंचाया, जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उन्होंने खाद आपूर्ति के लिए रेलवे मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों से समन्वय कर त्वरित कार्रवाई की. आज यह प्रयास खुशहाली की ट्रेन के रूप में शिवपुरी स्टेशन पर उतर चुका है. 

जल्द होगा खाद का वितरण

शिवपुरी स्टेशन पर रविवार को ट्रेन जरिए 2763 मीट्रिक टन डीएपी खाद पहुंची, जिसमें से मार्कफेड संस्था को 1150 मीट्रिक टन खाद और 35 सहकारी समितियों को 875 मीट्रिक टन खाद दी जाएगी. साथ ही निजी वितरकों को 350 मीट्रिक टन खाद के माध्यम से जल्द ही जिलेभर में वितरण प्रारंभ किया जाएगा, ताकि किसान समय पर आगामी कृषि कार्यों की तैयारी कर सकें. 

यह भी पढ़ें-Waqf Board: मध्य प्रदेश में वक्फ बोर्ड को हाईकोर्ट से मिली बड़ी जीत, अध्यक्ष सनवर पटेल बोले अब जमकर होगी कमाई
 

क्षेत्र की समस्याओं के प्रति सिंधिया की प्रतिबद्धता दिखी

केंद्रीय मंत्री की ओर से इस तात्कालिक राहत से किसानों के भरोसे और उम्मीदों को भी बल मिलेगा. DAP खाद की रैक शिवपुरी पहुंचने पर जिले के किसानों ने केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिंधिया ने हमेशा किसानों की चिंता की है. चाहे वह सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था हो, या बीज की व्यवस्था. हर तरह से केंद्रीय मंत्री का प्रयास रहता है कि क्षेत्रीय किसान कभी भी  निराश न हों. किसानों ने बताया कि खाद की उपलब्धता से खरीफ सीजन की बुवाई समय पर हो सकेगी.

यह भी पढ़ें- झीरम घाटी हमले के 12 साल बाद कांग्रेस ने किया बड़ा खुलासा, सिंहदेव बोले- इन लोगों ने करवाई थी हमारे नेताओं की हत्या

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close