विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2025

मन की बात का 123वां एपिसोड: PM मोदी ने MP के बालाघाट का किया जिक्र, बोले- 'सुमा उइके देश को बना रहीं आत्मनिर्भर'

Mann Ki Baat 123rd episode: मन की बात का 123वां एपिसोड में PM मोदी ने MP के बालाघाट का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बालाघाट की सुमा उइके मशरूम की खेती और पशुपालन से खुद को सशक्त बनाया और देश को आत्मनिर्भर बना रही हैं'.

मन की बात का 123वां एपिसोड: PM मोदी ने MP के बालाघाट का किया जिक्र, बोले- 'सुमा उइके देश को बना रहीं आत्मनिर्भर'

PM Modi mentioned Balaghat in Mann Ki Baat: मन की बात का 123वां एपिसोड में PM मोदी ने MP के बालाघाट का जिक्र किया. पीएम ने कहा, 'बालाघाट की एक महिला सुमा उइके ने मशरूम की खेती और पशुपालन से आत्मनिर्भर बनीं. 

पीएम ने MP के बालाघाट की सुमा उइके का किया जिक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' के 123वें एपिसोड के माध्यम से लोगों को संबोधित करते हुए देश की महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियों को साझा किया, जिसमें मध्य प्रदेश की सुमा उइके का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, 'बालाघाट जिले के कटंगी ब्लॉक में स्वयं सहायता समूह से जुड़कर मशरूम की खेती और पशुपालन का प्रशिक्षण लिया. धीरे-धीरे उन्होंने अपनी आय बढ़ाई और अपने काम को 'दीदी कैंटीन' और 'थर्मल थेरेपी सेंटर' तक विस्तारित कर दिया.

सुमा उइके ने मशरूम की खेती और पशुपालन से बनीं आत्मनिर्भर- PM

उन्होंने कहा, 'सुमा की तरह देशभर में अनेक महिलाएं हैं जो अपने छोटे-छोटे प्रयासों से न केवल स्वयं को सशक्त बना रही हैं, बल्कि देश को भी आत्मनिर्भर बना रही हैं. इन सभी कहानियों में आत्मविश्वास, परिश्रम और समर्पण की एक जैसी चमक है, जो 'नए भारत' के निर्माण की सच्ची प्रतीक हैं.'

ये भी पढ़े: CM Convoy Vehicle: सीएम काफिले की 19 गाड़ियां बंद होने के मामले में बड़ा एक्शन, MP के सभी पेट्रोल पंप की होगी जांच

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close