विज्ञापन
This Article is From Feb 24, 2024

Mandsaur: अफीम की फसल में काली मस्सी रोग, पैदावार घटने की आशंका, किसान हो रहे परेशान

Black mass disease in opium crop: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर में खेतों में खड़ी अफीम की फसल में काली मस्सी के रोग के कारण डोडे काले होने लगे हैं.

Mandsaur: अफीम की फसल में काली मस्सी रोग, पैदावार घटने की आशंका, किसान हो रहे परेशान
फीम की फसल में काली मस्सी के रोग के कारण डोडे काले होने लगे हैं.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर (Mandsaur) के अफीम उत्पादक किसान इन दिनों काफी परेशान है. दरअसल, अफीम (Opium) की फसल में बीमारियों की वजह से अफीम का उत्पादन काफी प्रभावित हो रहा है. वहीं अफीम की औसत न दिए जाने के कारण अफीम कास्त कारी का लाइसेंस यानी पट्टा कट जाने का डर अब किसानों को सताने लगा है. अफीम का उत्पादन प्रभावित होने के बाद किसान सरकार से अफीम उत्पादन की औसत में छूट दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

Opium

काली मस्सी रोग के चलते डोडे काले पड़ गए हैं.

मध्य प्रदेश के मंदसौर में 17000 किसानों को अफीम उगाने के लिए लाइसेंस दिए गए हैं, जिसमें सीपीएस पद्धति के किसान भी शामिल हैं. किसानों का कहना है कि इस बार मौसम की बेरुखी के चलते काली मस्सी रोग हो गया है जिससे डोडे काले पड़ गए हैं और पौधा सूख रहा है इस वजह से अफीम का उत्पादन काफी प्रभावित हुआ है. 

Opium

किसान सरकार से अफीम उत्पादन की औसत में छूट दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

अफीम किसान प्रेम बाई ने बताया कि अफीम उत्पादन रोगों की वजह से काफी प्रभावित हुआ है, हर बार की तुलना में आधी ही औसत बैठ रही है.

अफीम किसान प्रेम बाई ने बताया कि अफीम के फल में से दूध नहीं निकल पा रहा, ऐसे में अब सरकार से ही मदद की आस है. सरकार अगर औसत में छूट देती है तो उनकी साख से जुड़ा अफीम लाइसेंस बच जाएगा.

वहीं अफीम किसान रतनलाल का कहना है कि खराब मौसम और कई दिनों तक छाई धुंध की वजह से अफीम के पौधों को कई तरह के रोगों ने जकड़ लिया है. इन रोगों की वजह से अफीम उत्पादन काफी हद तक प्रभावित हुआ है. ऐसे में अफीम किसानों के सामने सरकार द्वारा तय औसत पूरी किया जाना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है. हम मांग करते हैं कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अफीम की फसल के उत्पादन के लिए तय औसत में छूट दी जाए. 

ये भी पढ़े: नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा: CBI जांच में अनफिट, नए नियम से हो जाएंगे फिट! देखिए MP के सभी संस्थानों का हाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close