विज्ञापन

Mandla Road Accident: मंडला में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने 2 युवकों को कुचला, मौत

Mandla Road Accident: मण्डला एनएच 30 पर एक ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

Mandla Road Accident: मंडला में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने 2 युवकों को कुचला, मौत

Mandla Road Accident: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंडला (Mandla) में भीषण सड़क हादसा (Mandla road accident) हो गया. इस हादसे में दो युवक की मौत हो गई. यह हादसा मण्डला एनएच 30 पर हुआ है. दरअसल, मण्डला एनएच 30 पर एक ट्रक ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचल दिया. इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

मंडला में भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

यह हादसा बिछिया थाना क्षेत्र के ग्राम गुनेरा के एनएच 30 पर हुआ है. मृतकों की पहचान डूंगरा निवासी सोनू धुर्वे और घुघरा टोला निवासी सियाराम कुशराम ​​​​​​​के रुप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लिया.

पुलिस ने ट्रक को किया जब्त, चालक फरार

इसके अलावा पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. हालांकि ट्रक चालक फरार हो गया. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को बिछिया स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां आज सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: यहां हैं काले हिरण... बारनवापारा अभ्यारण्य में 5 दशक बाद लौटे, सैलानियों के चेहरे पर फिर लौटी खुशियां

ये भी पढ़ें: दतिया से लंदन तक सराहना ! इनोवेशन है पहचान, जानिए इस IAS अधिकारी की अनोखी और इंस्पायरिंग जर्नी

ये भी पढ़ें: 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close