विज्ञापन
This Article is From Jun 23, 2025

युवक को अंडे का ठेला लगाने से रोका, फिर रात में कर डाला ये कांड; पुलिस ने दर्ज की FIR

मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक व्यक्ति ने घर के बाहर अंडे का ठेला लगाने से रोकने पर गुस्से में आकर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

युवक को अंडे का ठेला लगाने से रोका, फिर रात में कर डाला ये कांड; पुलिस ने दर्ज की FIR

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है.बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को जब घर के बाहर अंडे का ठेला लगाने से रोका गया तो उसने गुस्से में आकर वहां खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी. आरोपी युवक ने रात को वाहनों में आग लगाई है. घटना मकरोनिया थाना क्षेत्र के गोपेश्वर संजीवनी नगर की है.

इस आगजनी में दोपहिया और चारपहिया वाहनों को नुकसान पहुंचा है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. गाड़ी मालिक की शिकायत पर संबंधित युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसे संज्ञान में लिया है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है. वहीं, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि आरोपी की पहचान और उसके इरादों का पता लगाया जा सके.

ट्रेन के टॉयलेट में मिला बच्चा

मध्य प्रदेश के बीना रेलवे स्टेशन से भोपाल की ओर जाने वाली दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन के टॉयलेट से जोर-जोर से रोने की आवाज आ रही थी. पैसेंजर्स ने जब सुना और दरवाजा खोलकर देखा तो सभी के होश उड़ गए. दरअसल टॉयलेट में एक नवजात शिशु पड़ा हुआ था. इसकी सूचना तुरंत जीआरपी और आरपीएफ की टीम को दी गई. टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला. मामला इस ट्रेन के जनरल कोच का है.

ये भी पढ़ें- Indian Railway: वंदे भारत में यात्री से मारपीट के मामले में BJP विधायक को पार्टी का नोटिस, 7 दिन में मांगा जवाब

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close