विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2024

चित्रकूट: 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरा राहगीर, बेहोशी की हालत में जेसीबी से निकाला गया बाहर

सीवर का गड्ढा करीब 20 फीट गहरा था, जिस वजह से उसके अंदर कोई भी उतरने का साहस नहीं जुटा पा रहा था. काफी कोशिश के बाद एक व्यक्ति अंदर गया और बेसुध पड़े युवक को जेसीबी के जबड़े में रखकर बाहर लाया.

चित्रकूट: 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरा राहगीर, बेहोशी की हालत में जेसीबी से निकाला गया बाहर
चित्रकूट में जेसीबी से एक शख्स को किया गया रेस्क्यू

Satna Rescue Operation: धार्मिक नगरी चित्रकूट को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद चल रही है. इसी सिलसिले में यहां नगर परिषद सीवर लाइन का काम करवा रहा है. सोमवार की रात सीवर के 20 फीट गहरे गड्ढे में एक राहगीर गिर गया और घुटन से बेहोश हो गया. वहां से गुजर रहे कुछ लोगों की जब नजर पड़ी तब ठेकेदार और स्थानीय प्रशासन ने उसे रेस्क्यू किया. फिलहाल युवक को इलाज के लिए जानकीकुंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो पाई है.

बताया जा रहा है कि चित्रकूट नगर परिषद क्षेत्र के अक्षववट तिराहा के पास सड़क के किनारे सीवर लाइन के लिए गड्ढे खोदे गए हैं. कई दिनों से कंपनी की ओर से खुदाई कर काम नहीं कराया गया. इसके अलावा साइट पर कहीं कोई सूचना संकेतक भी नहीं लगाए. इसी के चलते सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे वहां से गुजर रहा एक युवक उसी गड्ढे में गिर गया. 

यह भी पढ़ें : सदन में बोले CM, 'मोदी जैसा कोई नहीं', नेता प्रतिपक्ष ने पूछा- पीएम की इतनी तारीफ, अमित शाह की जगह लेंगे क्या?

स्थानीय लोगों में आक्रोश

सीवर प्रोजेक्ट का काम जिस स्थिति में चल रहा है उससे आए दिन चित्रकूट में हादसे हो रहे हैं. ठेकेदार पर लापरवाही पूर्वक काम करने के आरोप लग रहे हैं. नगर परिषद प्रशासन की ओर से भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. नगर परिषद सीएमओ विशाल सिंह की ओर से भी कोई लगाम नहीं कसी जा रही है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है. 

यह भी पढ़ें : ग्राउंड रिपोर्ट : करोड़ों खर्च, दिनभर की मेहनत और चुल्लू भर पानी... जीवन का 'मिशन' बना 'जल'

जेसीबी से किया गया रेस्क्यू

जानकारी के मुताबिक सीवर का गड्ढा करीब 20 फीट गहरा था, जिस वजह से उसके अंदर कोई भी उतरने का साहस नहीं जुटा पा रहा था. मौके पर मौजूद लोगों ने ठेकेदार और सीएमओ को इसकी सूचना दी. जिसके बाद जेसीबी लेकर टीम मौके पर पहुंची. काफी कोशिश के बाद एक व्यक्ति अंदर गया और बेसुध पड़े युवक को जेसीबी के जबड़े में रखकर बाहर लाया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close