विज्ञापन
Story ProgressBack

सदन में बोले CM, 'मोदी जैसा कोई नहीं', नेता प्रतिपक्ष ने पूछा- पीएम की इतनी तारीफ, अमित शाह की जगह लेंगे क्या?

मोहन यादव ने कहा, 'कल पीएम की मौजूदगी में इतिहास बना है. दो महीने से कम की सरकार में कॉलेज देने का काम किया गया. प्रधानमंत्री के 10 साल के कार्यकाल में कोई घोटाला नहीं हुआ जबकि मनमोहन सरकार में कितने मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा था.'

सदन में बोले CM, 'मोदी जैसा कोई नहीं', नेता प्रतिपक्ष ने पूछा- पीएम की इतनी तारीफ, अमित शाह की जगह लेंगे क्या?
सीएम मोहन यादव ने विधानसभा को किया संबोधित

Mohan Yadav in Assembly: मध्य प्रदेश विधानसभा (MP Assembly) का सत्र चल रहा है. सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने सदन को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि अटक से कटक तक पीएम मोदी का कोई पर्याय नहीं है. पीएम की तारीफ करने पर नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा, 'आप कहीं अमित शाह (Amit Shah) की जगह तो नहीं लेना चाहते जो प्रधानमंत्री की इतनी तारीफ कर रहे हैं?'

मोहन यादव ने कहा, 'एक बात समझ में नहीं आती कि ये उपनेता प्रतिपक्ष कहां से आ गए. ये मुझे समझ नहीं आया.' उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, 'अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण हो रहा है. उज्जैन से भी भगवान राम का खास रिश्ता है. सरकार ने भारत रत्न दिए. कर्पूरी ठाकुर, लालकृष्ण आडवाणी और नरसिम्हा राव... कांग्रेस सरकार में तो उनके बेटे और परिवार जन तरसते रह गए.'

यह भी पढ़ें : एक समारोह ऐसा भी: "आओ यारों चाय पिएं" के सिग्नेचर म्यूजिक के साथ जबलपुर में आयोजित हुआ "चाय कुंभ"

मोहन यादव बोले- पीएम मोदी जैसा कोई नहीं!

उन्होंने कहा, 'भारत रत्न का इतिहास है कि जवाहर लाल नेहरू ने खुद को अनुशंसित करवा लिया था. इंदिरा गांधी ने भी यही किया. ये तो हमारे प्रधानमंत्री हैं जो ढूंढ़-ढूंढ़ कर भारत रत्न दे रहे हैं. चार पद्मश्री एमपी को मिले हैं जो सौभाग्य की बात है.' सीएम यादव ने कहा, 'आतंकवाद और आर्थिक मंदी से चीन जैसे देश भी जूझ रहे हैं. लेकिन भारत में पीएम मोदी के कारण औद्योगिक क्रांति हुई है. भारत दुनिया का मित्र है. भारत ने 10 साल में सोने की चिड़िया बनने की ओर कदम बढ़ाए है. प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रप्रथम की दृष्टि रखी है. अटक से कटक तक पीएम मोदी का कोई पर्याय नहीं है. उनके जैसा कोई व्यक्ति नहीं है.'

नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज

मोहन यादव ने कहा, 'कल पीएम की मौजूदगी में इतिहास बना है. दो महीने से कम की सरकार में कॉलेज देने का काम किया गया. प्रधानमंत्री के 10 साल के कार्यकाल में कोई घोटाला नहीं हुआ जबकि मनमोहन सरकार में कितने मंत्रियों को इस्तीफा देना पड़ा था. धारा 370 हटना असंभव था. कुछ नेताओं ने कहा कि खून की नदियां बहेंगी लेकिन एक मच्छर भी नहीं मरा. यह कोई 56 इंच के सीने वाला ही कर सकता है. हम उनका गुणगान करेंगे. चाहें आप चाहते हो या नहीं.' सीएम के भाषण पर नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा, 'कहीं आप अमित शाह की जगह तो नहीं आना चाहते?'

'400 के पार जाएगा NDA'

सीएम यादव ने आगे कहा, 'कांग्रेस के शासन में ना बिजली रही, ना सड़क रही. दो महीने की सरकार से ही सारी अपेक्षा कर रहे हैं. आप 15 महीने में क्या कर पाए. प्रदेश में विकास दर 16 प्रतिशत से अधिक है. सिंचाई की सुविधा मिली है. स्वच्छता के मामले में इंदौर नंबर एक पर है. खनिज ब्लॉक आवंटन में नीलामी के अंदर पहले नंबर पर है.' मोहन यादव ने दावा किया कि एनडीए 400 के पार जाएगा.

उन्होंने कहा, 'संकल्प पत्र में जो बोला गया हम उसे पूरा करेंगे. अपने वचन पत्र को आप 15 महीने में भी पूरा नहीं कर पाए. हम पांच साल के लिए पत्र लाए हैं, दो महीने के लिए नहीं.' सीएम यादव ने कहा, 'यह हमारे लिए कागज का टुकड़ा नहीं है बल्कि गीता, रामायण जैसा पवित्र ग्रंथ है. हमारी सारी योजनाएं जारी रहेंगी. कोई बंद नहीं होने वाली है.' 

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में 1.36 लाख बच्चे कुपोषित! क्या पोषण आहार का नहीं मिलना ही है इसका असली कारण? जानें...

'मंत्रियों और विधायकों को अयोध्या लेकर जाएगी सरकार'

मोहन यादव ने कहा, 'जहां नदी नहीं थी वहां कांग्रेस ने पुल बनाया. आपने कर्ज माफी, मादक पदार्थ मुक्त, आउटसोर्स कर्मचारी मुक्त करने की बात कही थी. ना नीति बची, ना नेता बचे, ना वचन बचा. कुछ नहीं बचा. कोई इधर तो कोई उधर जा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष का धन्यवाद जो उन्होंने कम से कम इस बिखरी हुई जमात को एक साथ लाने का प्रयास तो किया.' मुख्यमंत्री ने कहा कि एमपी सरकार मंत्रियों को अयोध्या लेकर जाएगी. पार्टी मंत्रियों के साथ-साथ विधायकों के भी जाने का प्रबंध करेगी.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
भाई ने अश्लील फिल्म देखकर.... छोटी बहन का किया बलात्कार फिर माँ के सामने....
सदन में बोले CM, 'मोदी जैसा कोई नहीं', नेता प्रतिपक्ष ने पूछा- पीएम की इतनी तारीफ, अमित शाह की जगह लेंगे क्या?
Jabalpur Regional Industry Conclave CM Mohan Yadav inaugurated investors from these countries gathered
Next Article
Jabalpur Industry Conclave: CM मोहन यादव ने किया रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का उद्घाटन, इन देशों के निवेशक जुटे
Close
;