Tikamgarh District Hospital : मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh) जिले से मानवता को शर्मसार करती तस्वीरें सामने आई हैं. यहां जिला अस्पताल (District Hospital) में इलाज के दौरान एक बुजुर्ग की मौत हो गई लेकिन उसे शव वाहन भी नसीब नहीं हुआ. लिहाजा बेटे ने अपने पिता को कंधे पर रखा और गांव की ओर चल दिया. सोमवार की दोपहर टीकमगढ़ जिले के मवई गांव के रहने वाले बुजुर्ग मुन्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. इसके बाद उनके बेटे रमेश ने अधिकारियों के सामने कई चक्कर लगाए और शव वाहन की तलाश की लेकिन सभी ने मना कर दिया.
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने विधानसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, बताई ये वजह
अधिकारियों के पास लगाए कई चक्कर
आखिरकार जब बेटा करीब 2 घंटे तक परेशान होकर भटकता रहा तो शाम को उसने अपने पिता के शव को कंधे पर रखा और चल दिया. अस्पताल के बाहर जैसे ही लोगों ने यह नजारा देखा तो तुरंत इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश मौसम अपडेट : मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की संभावना
बड़े-बड़े दावों की हकीकत
अस्पताल से बाहर निकलते ही वह टैक्सी की ओर गया और अपने पिता की लाश को लेकर गांव चला गया. इस घटना ने टीकमगढ़ जिला अस्पताल के अधिकारियों की असंवेदनशीलता को उजागर किया है. जब इस घटना के संबंध में जिले के अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो कोई भी कैमरे के सामने नहीं आया. इस घटना से जिला अस्पताल में दर्जनों एम्बुलेंस और शव वाहन होने के दावों की हकीकत भी सामने आ गई है.