विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 09, 2023

मध्य प्रदेश मौसम अपडेट : मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, भिंड, दतिया और मुरैना जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हो सकती है. यहां 15 से 16 सेंटीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है. 

Read Time: 4 min
मध्य प्रदेश मौसम अपडेट : मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने कहा कि मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटे भारी बारिश की संभावना है. (फाइल फोटो)
भोपाल:

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मानसून ने दस्तक दे दी है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है. शुक्रवार को 4 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी करने बाद मौसम विभाग ने एक बार फिर शनिवार को 6 जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, भिंड, दतिया और मुरैना जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान भारी बारिश हो सकती है. यहां 15 से 16 सेंटीमीटर तक बारिश होने का अनुमान है वहीं पश्चिम मध्य प्रदेश में 10 सितंबर को काफी ज्यादा बारिश होने की संभावना है, यहां 204 मिमी तक बारिश हो सकती है. कहीं कहीं बाढ़ भी आ सकती है.

पश्चिम मध्य प्रदेश में बरतनी होगी विशेष सावधानी

मौसम विभाग ने सभी लोगों से आग्रह किया है कि कच्चे और भारी जल भराव वाली जगह जाने से बचें, विशेष रूप से पश्चिम मध्य प्रदेश के लोगों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है.

मौसम विभाग के वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि इन 6 जिलों के अलावा उत्तरी मध्य प्रदेश के जिलों में भी बारिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि बारिश के लिए जिम्मेदार सिस्टम 24 घंटे के बाद उत्तर मध्य प्रदेश की ओर आगे बढ़ेगा. वहीं अगले 48 घंटे के बाद सिस्टम कमजोर होगा. इसके बाद 13 सितंबर तक एक बार फिर सिस्टम मजबूत होगा, जिसके बाद 13 से 18 सितंबर तक मध्य प्रदेश में बारिश देखने को मिलेगी.

पिछले चार दिनों से हो रही है बारिश

मध्य प्रदेश में पिछले चार दिनों से अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश हो रही है. इस दौरान भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, शहडोल एवं सागर संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश हुई है. जबकि रीवा संभाग के जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली है. सबसे कम बारिश चंबल संभाग के जिलों में हुई है. यहां के जिलों के कुछ क्षेत्रों में ही बारिश हुई है.

24 घंटे पहले भी जारी हुआ था ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के चार जिलों खरगोन, बड़वानी, इंदौर एवं देवास के लिए अगले 24 घंटों में मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. वहीं प्रदेश के 20 अन्य जिलों विदिशा, सीहोर, रायसेन, भोपाल, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, रतलाम, उज्जैन, गुना, दतिया, डिंडोरी, कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सागर, टीकमगढ़ एवं निवाड़ी में मध्यम से भारी बारिश होने का अनुमान लगाया था. विभाग ने इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया था. इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा कि नीमच और मुरैना को छोड़कर पूरे प्रदेश में गरज चमक देखने को मिल सकती है.

किसानों के लिए वरदान साबित हुई ये बारिश

मध्य प्रदेश में मानसून के वापस आने से यहां के किसान काफी खुश है. ये बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है. पिछले महीने से मध्य प्रदेश में बारिश नहीं होने के कारण यहां सूखे की स्थिति बनने लगी थी. जिसके कारण यहां सिंचाई के लिए बिजली की समस्या भी होने लगी थी. वहीं सूखे की वजह से कई क्षेत्रों की फसलें भी खराब हो गई थीं, जिसके कारण यहां के किसान और जनप्रतिनिधि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग कर रहे थे. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close