विज्ञापन

दोस्त को असम से बुलाया और भिंड में चुराई स्कॉर्पियो, नगालैंड में बेची... कार चुराने का था शातिराना तरीका

Bhind Scorpio Car Robbery: भिंड जिले में स्कॉर्पियो चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान खलील उरू रहमान और धर्मेंद्र शाक्य के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों ने आगरा जेल में मुलाकात के बाद चोरी की साजिश रची थी.

दोस्त को असम से बुलाया और भिंड में चुराई स्कॉर्पियो, नगालैंड में बेची... कार चुराने का था शातिराना तरीका

MP News in Hindi: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में स्कॉर्पियो चोरी के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. चोरी की ये वारदात अकेले नहीं, बल्कि प्लानिंग के साथ अंजाम दी गई. इस योजना की शुरुआत आगरा जेल से हुई थी. चोरों ने स्कार्पियो चुराने और बेचने की योजना बनाई. चोरी के बाद गाड़ी नागालैंड में बेच दी गई और सौदे की 1.5 लाख रुपये की रकम आरोपी की पत्नी के खाते में भेजी. पुलिस ने खाते को फ्रीज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Latest and Breaking News on NDTV

दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के वीरेंद्र नगर इलाके में रहने बाले दीपक शिवहरे की स्कॉर्पियो कार घर के बाहर खड़ी थी.  10 और 11 जुलाई की रात स्कॉर्पियो अचानक चोरी हो गई, जिसकी शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई गई. कोतवाली थाना प्रभारी ब्रजेंद्र सिंह सेंगर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो टीमों और साइबर सेल को लगाया.

डिग्गी का लॉक खोलकर अंदर घुसा

जांच में CCTV फुटेज खंगाले गए, फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी ने बड़ी ही चतुराई से स्कॉर्पियो के पीछे की डिग्गी का लॉक खोला. फिर उसके अंदर जाकर ड्राइवर साइड का अंदर से लॉक खोला और गाड़ी को लेकर रफू चक्कर हो गया.

आगरा जेल में मुलाकात

पुलिस ने शहर के होटलों की चेकिंग की. इस दौरान होटल सत्यकार में असम से आए एक संदिग्ध युवक के बारे में पता चला. इसके बाद सब-इंस्पेक्टर सोहनेश तोमर की टीम असम पहुंची. असम के बरपेटा जिले में आरोपी खलील उरू रहमान को गिरफ्तार किया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि उसे भिंड के रहने वाले धर्मेंद्र शाक्य ने चोरी के लिए बुलाया था. दोनों की मुलाकात आगरा जेल में हुई थी. वहीं, से दोस्ती हुई और फिर जेल से छूटने के बाद चोरी की साजिश रची गई.

साढ़े तीन लाख में बेची कार

चोरी के लिए खलील उरु रहमान को असम से बुलाया गया था।. खलील जब ट्रेन से इटावा रेलवे स्टेशन पहुंचा तो धर्मेंद्र बाइक से लेने पहुंचा और होटल सत्यकार में ठहरा दिया. फिर रात को स्कॉर्पियो चोरी की. चोरी के बाद स्कॉर्पियो नगालैंड में एक डेविड नाम के व्यक्ति को 3.5 लाख में बेच दी. इसमें से 1.5 लाख रुपये आरोपी ने अपनी पत्नी के अकाउंट में डलवाए. इसे पुलिस ने तुरंत फ्रीज करवा दिया.

ये भी पढ़ें- भोपाल में ड्रग्स का गंदा खेल: हाई-प्रोफाइल पार्टियां कर लड़के-लड़कियों को फंसा रहे, पुलिस ने पकड़ा नेटवर्क

कार की तलाश जारी

पुलिस ने दूसरे आरोपी धर्मेंद्र शाक्य को सुभाष नगर से गिरफ्तार किया और वारदात में प्रयुक्त प्लेटिना बाइक भी जब्त कर ली है. पकड़े गए दोनों आरोपी आदतन अपराधी हैं. पुलिस आरोपियों से स्कॉर्पियो कार अभी बरामद नहीं कर सकी है. साथ ही इस वारदात में शामिल और एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें- पैरोल पर छूटकर आए कैदी पर अंधाधुंध गोलियां बरसाकर हत्या, कार में साथ बैठी महिला की खोज में जुटी पुलिस

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close