
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बुधवार रात लगभग 10 बजे एक कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी. कैदी कुछ दिनों पले ही पैरोल पर छूट कर आया था. घटना के समय वह एक महिला के साथ कार से शिवपुरी से ग्वालियर जा रहा था. तभी रास्ते में अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया. पुलिस को महिला पर भी शक है, जिसकी पहचान करने में जुटी है. बदमाशों ने वारदात को अंजाम सुभाष पुरा थाना क्षेत्र में दिया है.
फिलहाल हत्या कर फरार हुए हमलावरों के संबंध में पुलिस के पास कोई जानकारी नहीं है. मृतक कैदी की पहचान लीलाधर तोमर के रूप में हुई है, जो ग्वालियर से एक किराये की कार लेकर शिवपुरी आया था. फिर वह महिला के साथ कार से ही लौट रहा था. पुलिस मामले में कार चालक भगत सिंह से पुलिस पूछताछ कर रही है.
टॉयलेट के बहाने महिला ने रुकवाई कार
पुलिस को जांच में पता चला है कि लीलाधर ने सतनबाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित सीएनजी पंप पर गैस भरवाई थी. इसके बाद वह थोड़ी ही दूर निकले थे कि महिला ने टॉयलेट के लिए कार रुकवाई थी. इस दौरान जैसे ही कार रुकी उसी वक्त बाइक पर आए अज्ञात हमलावरों ने कार पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं. इसमें लीलाधर की मौक पर ही मौत हो गई.
ड्राइवर ने जान बचाने की कोशिश की
फायरिंग होते ही चालक भगत सिंह तेज रफ्तार से कार चलाकर सीधे ग्वालियर ट्रॉमा सेंटर पहुंचा, वहां डॉक्टरों ने लीलाधर तोमर को मृत घोषित कर दिया. वारदात की सूचना ग्वालियर के कंपू थाने और शिवपुरी के सुभाषपुरा थाने को दी गई. दोनों थानों की टीमें मामले की जांच में जुट गई हैं. फिलहाल हत्यारों का कोई सुराग नहीं है.
हत्या की वजह का नहीं हुआ है खुलासा
इस हत्याकांड का फिलहाल कारण साफ नहीं हो सका है और पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि लीलाधर तोमर के साथ गई महिला कौन थी? हमलावरों की पहचान पहचान के लिए भी पुलिस सीसीटीवी कैमरा रिकॉर्ड का सहारा ले रही है.