विज्ञापन

Maihar Road Accident: खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ी बाइक, तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत

मैहर जिले के मुकुंदपुर क्षेत्र में देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. गुजरा टोल प्लाजा के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से तेज रफ्तार बाइक टकरा गई, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सभी युवक मजदूरी कर रीवा से अपने गांव लौट रहे थे.

Maihar Road Accident: खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ी बाइक, तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत

मध्य प्रदेश के मैहर जिले के मुकुंदपुर पुलिस चौकी अंतर्गत गुजरा टोल प्लाजा के समीप देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इंडियन गैस एजेंसी के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली से एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.

मृतकों की पहचान अंकित सोधिया, दीपक कोल और नागेन्द्र कोल के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि तीनों युवक रीवा में मजदूरी कर देर रात अपने गांव जमुना लौट रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया, टक्कर के बाद तीनों युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोटों के कारण उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.

हादसे की सूचना मिलते ही ताला थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा और मुकुंदपुर चौकी प्रभारी नागेश्वर मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए अमरपाटन अस्पताल भेज दिया. पुलिस ट्रैक्टर ट्रॉली के सड़क पर खड़े होने के कारणों की जांच कर रही है.

अटल ब‍िहारी वाजपेयी जयंती: ग्वालियर से 2 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स का होगा लोकार्पण, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे किनारे बिना संकेतक के खड़े भारी वाहन लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि रात के समय सड़क किनारे खड़े वाहनों पर सख्ती की जाए और चेतावनी संकेत अनिवार्य किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

Christmas 2025: एशिया की दूसरे सबसे बड़े चर्च में क्रिसमस की धूम, केवल नींव तैयार करने में लगे थे दो साल, जानिए सबकुछ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close