Mother Son Beating Video: मध्य प्रदेश के मैहर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. कचरा फेंकने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक युवक और उसकी मां को सरेआम लाठी-डंडों से पीटा गया. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसने इलाके में आक्रोश पैदा कर दिया है.
यह मामला मैहर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धतूरा का है. सोमवार दोपहर गांव में अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक ही परिवार के लोगों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.
दुकान के सामने शुरू हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, ग्राम धतूरा निवासी राजा पटेल अपनी मां रुकमणि बाई पटेल के साथ अपनी चाय-नाश्ते की दुकान पर मौजूद थे. यह दुकान गांव के इंद्रभान पटेल के घर के सामने स्थित है. बताया जा रहा है कि दुकान के आसपास जुआ-ताश खेलने को लेकर पहले भी विवाद हो चुका था और समझाइश दी गई थी.
कचरा फेंकने पर बढ़ा मामला
सोमवार को दुकान के सामने कचरा फेंकने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हुई. बात इतनी बढ़ गई कि मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया और हालात बेकाबू हो गए. आरोप है कि गांव के पूर्व सरपंच और भाजपा नेता इंद्रभान पटेल, उनके भाई पोषण लाल पटेल और कुछ अन्य लोग लाठी-डंडे लेकर दुकान पर पहुंचे. उन्होंने पहले गाली-गलौज की और जब राजा पटेल ने विरोध किया, तो उस पर हमला कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- IAS Ravi Sihag-Ishita Rathi Marriage: शादी के बाद NDTV से क्या बोले रवि सिहाग? जानें पूरी लव स्टोरी
मां को भी नहीं बख्शा
हमलावरों ने राजा पटेल के साथ-साथ उसकी मां रुकमणि बाई को भी बेरहमी से पीटा. महिला के साथ हुई मारपीट से ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखने को मिली और लोगों ने घटना की कड़ी निंदा की. घटना के दौरान मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने मारपीट का वीडियो बना लिया. बाद में यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामला चर्चा में आ गया और पुलिस तक पहुंचा.
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
मारपीट में घायल राजा पटेल ने मैहर कोतवाली थाने पहुंचकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने दोनों घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया और केस दर्ज कर लिया है. थाना पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.