Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मैहर (Maihar) में पत्थर समझकर देशी बम को उठाना एक बच्चे को भारी पड़ गया. हाथ लगाते ही बम में जोरदार धमाका हुआ और बच्चे के बाएं हाथ की एक उंगली उड़ गई. घायल अवस्था में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में भर्ती कराया गया है। बच्चे की हालत खतरे से बाहर है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सुलखमा गांव वन क्षेत्र से लगा हुआ है. जहां पर सांभर और जंगली सुअरों का काफी आतंक है. अपने खेतों को बचाने के लिए तमाम किसान देसी बम का उपयोग करते हैं ताकि उन्हें डराकर भगाया जा सके. संभवत: किसी ने महुआ के पेड़ के पास भी देशी बम बिछाए रहे होंगे जिससे यह हादसा हुआ. बताया जाता है कि इन दिनों महुआ बीनने के लिए तमाम लोग जंगज जाते हैं। सोमवार की सुबह बिहारी कोरी के 13 साल का बेटा विकास कोरी के विकास भी अपने गांव सुलखमा से लगे वन क्षेत्र में महुआ बीनने के लिए गया था. जहां महुआ बीनने के दौरान एक पत्थर जैसे आकार का बम दिखा. नासमझी में उसे उठा लिया. अचानक वह फट गया और बच्चा जख्मी हो गया.
ये भी पढ़ें Ujjain : पीएम आवास योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने, गरीबों के आशियानें हड़प कर वसूल रहे हैं किराया
वन्य जीवों के शिकार में हो रहा बम का उपयोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुलखमा गांव के आसपास तमाम तरह के वन्य जीव विचरण करते हैं. तमाम लोगों के द्वारा अपने खेतों को बचाने के लिए इस प्रकार के देशी बम का बिछाए जाते हैं. ताकि वन्य जीवों का आसानी से शिकार किया जा सके. फिलहाल पुलिस एवं वन विभाग की टीम इस घटना के बाद से अलर्ट है.