
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में रेत माफियाओं का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा.एक बार फिर माफियाओं ने प्रशासनिक अधिकारी को कुचलने का प्रयास किया. ताजा मामला मैहर जिले के रामनगर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले कुबरी गांव का है. जहां पर ट्रैक्टर से रेत का अवैध परिवहन हो रहा था, नायब तहसीलदार रोशन रावत ने जब वाहन को रोक कर पूछताछ की तो, बौखलाए चालक ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया.
गनीमत थी कि समय रहते रोशन रावत दूसरी तरफ कूद कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. अन्यथा गंभीर घटना हो सकती थी.सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और अवैध रेत से लोड ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर थाने ले जाया गया है. वहीं अब इस मामले में जांच पड़ताल शुरू हो चुकी है.
बताया जा रहा है कि मर्यादपुर चौकी क्षेत्र के कुबरी गांव में रेत की अवैध खदानें संचालित हो रही हैं. जहां से हर रोज ट्रकों और ट्रैक्टरों के माध्यम से रेत का अवैध खनन और परिवहन होता है. शुक्रवार को नायब तहसीलदार झिन्ना सर्किल रोशन रावत को एक अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने निर्देशित किया था.
सूझबूझ से बची जान
इसके बाद रावत अपने सहयोगियों के साथ कुबरी गांव की ओर जा रहे थे. इसी दौरान सामने से एक ट्रैक्टर आता दिखा जिसे उन्होंने रोक लिया और अपनी गाड़ी से उतरकर पूछताछ करने लगे. इसी बीच ट्रैक्टर चालक रविंद्र और नेपाली ने उन पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया. हालांकि तहसीलदार की सूझबूझ से उनकी जान बच गई और वाहन को पकड़ने में भी कामयाब रहे.
ये भी पढ़ें Direct Dil Se : घूंघट से ऐसे ले ली आजादी... CG महिला आयोग की अध्यक्ष ने बताए रोचक किस्से
सड़क पर बालू गिराकर भागे माफिया
नायब तहसीलदार के साथ हुई घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं रेत माफिया भी सतर्क हो चुके हैं. जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया में वायरल हुई माफिया के अन्य वाहन चालक भी सड़क पर बालू गिराकर वाहन सहित भाग निकले.हालांकि एक वाहन को पकड़ लिया गया है. जिसके खिलाफ अब मुकदमा की तैयारी हो चुकी है.
ये भी पढ़ें Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, कई सालों से एक ही जगह जमे पुलिस कर्मियों का हुआ ट्रांसफर, सूची जारी