Mahakal Bhasm Aarti Ujjain: उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में इस समय श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. आम लोगों के साथ ही विंटर वेकेशन सीजन होने की वजह से विशिष्ठ जन भी बाबा के दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) भी संध्या आरती में पहुंची. वहीं, नव नियुक्त राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार (Dilip Ahirwar) ने भी बाबा महाकाल (Mahakal) का आशीर्वाद लिया.
वर्ष के अंतिम दिन होने के कारण महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन देशभर से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इन दौरान कई नामी शख्सियतें भी बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं. अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा भी मंगलवार को महाकाल के दरबार में बाबा से आशीर्वाद लेने पहुंची.
गर्भगृह में लगाया ध्यान
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा सलवार सूट पहनकर बाबा महाकाल की संध्या आरती में शामिल हुई और बाबा की पूजा की. इस दौरान सानिया नंदी हाल में बैठकर भगवान का ध्यान लगाते हुए भाव विभोर नजर आईं. इस मौके पर उनके साथ परिवार की दूसरी महिला और अन्य लोग भी थे. यहां बता दे कि सान्या दंगल, पटाखा, सेम बहादुर, जवान, लूडो बधाई दी, पगलेट जैसी चर्चित फिल्म में अपना जलवा दिखा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने MP में प्रदेश कार्यकारिणी की भंग, पीसीसी चीफ बोले-"मैं नहीं हम" की भावना से करें काम
मंत्री भी पहुंचे बाबा के दरबार में
मध्य प्रदेश के मोहन सरकार के मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री नियुक्त हुए दिलीप अहिरवार भी मंगलवार को बाबा का आशीर्वाद लेने महाकाल मंदिर पहुंचे. उन्होंने महापौर मुकेश टटवाल के साथ नंदी हाल में बैठकर बाबा का पूजन कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद मंदिर समिति के सदस्य राजेंद्र शर्मा गुरुजी ने भगवान का प्रसाद और दुपट्टा भेंट कर उनका सम्मान किया. इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बड़ी बहन नगर निगम अध्यक्ष कलावती यादव भी मौजूद थी.
ये भी पढ़ेंः MP कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्वीकारा- हमसे चूक हुई, हम जनता को ग्राउंड पर नहीं ला पाए