Mahakumbh 2025 Cottage Booking: महाकुम्भ मेला (Mahakumbh Mela 2025) में कॉटेज बुकिंग (Cottage Booking) के नाम पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट (Chhattisgarh High Court) के अतिरिक्त महाधिवक्ता और उप महाधिवक्ता ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का शिकार हो गए. वहीं इस मामले में चकरभाठा थाना पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी गई है. बताया गया है कि प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में कॉटेज बुकिंग के नाम पर ठगों ने 79 हजार रुपये की धोखाधड़ी (Cyber Fraud) की है.
क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट के अतिरिक्त महाधिवक्ता और उप महाधिवक्ता प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के लिए ऑनलाइन कॉटेज बुक करवा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से बुकिंग की प्रक्रिया शुरू की. ठगों ने खुद को आधिकारिक प्रतिनिधि बताकर उनसे संपर्क किया और बुकिंग कंफर्म करने के नाम पर 79 हजार रुपये की मांग की. विश्वास में आकर दोनों अधिकारियों ने उक्त राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी.
पुलिस ने बताया कि ठगी में प्रयुक्त मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जांच की जा रही है. संबंधित मोबाइल धारक और खातेदार की पहचान कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस साइबर सेल की मदद से आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ठगी होने पर आप क्या करें?
अगर आप साइबर ठगी का शिकार होते हैं, तो तुरंत नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या रिपोर्टिंग पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करें. किसी भी जानकारी और बुकिंग के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट्स का ही उपयोग करें.
यह भी पढ़ें : Maha Kumbh Mela 2025: लाखों लोगों को फ्री भोजन! अदाणी ग्रुप-इस्कॉन शुरू करेंगे 'महाप्रसाद सेवा'
यह भी पढ़ें : Mahakumbh : 'योगी' ने 'विष्णु' को भेजा महाकुंभ का न्योता, अब सीएम साय करेंगे ऐसा इंतजाम
यह भी पढ़ें : आंगनवाड़ी सुपरवाइजर के पदों पर आई बंपर वैकेंसी, यहां देखें-नोटिफिकेशन से आवेदन तक पूरी डीटेल्स
यह भी पढ़ें : 8th Pay Commission: 49 लाख कर्मचारियों व 68 लाख पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी, 8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी