विज्ञापन

भोपाल के रेलवे यात्रियों को तोहफा ! प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर तैयार हुआ MP का पॉड होटल, देखिए तस्वीरें, जानिए खासियत

Indian Railways News:अगर आप भोपाल रेलवे स्टेशन से यात्रा कर रहे हैं तो आपके लिए एक अनूठी सुविधा की शुरुआत हुई है. यहां पॉड होटल या यूं भी कह सकते हैं कैप्सूल होटल की शुरुआत होने जा रही है. ये पॉड होटल उन यात्रियों के लिए उपयोगी होगा, जो कुछ समय के लिए विश्राम करना चाहते हैं या ट्रेन के लंबे इंतजार में बेहतर विकल्प खोज रहे हैं.

भोपाल के रेलवे यात्रियों को तोहफा ! प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर तैयार हुआ MP का पॉड होटल, देखिए तस्वीरें, जानिए खासियत

Bhopal Railway Station: भोपाल रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों को एक अनूठी सुविधा मिलने जा रही है. दरअसल यहां मध्यप्रदेश का पहला पॉड होटल बनकर तैयार हो गया है. इसे रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर पॉड होटल बनाया गया है, जिसमें दो तरह के कमरे मौजूद हैं. जिनमें आप परिवार के साथ या अकेले भी ठहर सकते हैं. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इस पॉड होटल की शुरुआत आगामी 4 अप्रैल से हो जाएगी. अभी तक इस होटल का किराए का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों का दावा है कि दो दिन में किराए की लिस्ट भी सामने आ जाएगी. फिलहाल जो तस्वीरें सामने आई हैं वो शानदार दिख रही हैं. आगे बढ़ने से पहले इसकी खासियत भी जान लेते हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

इन पॉड होटलों में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग टॉयलेट की सुविधा दी जा रही है. इसके अलावा यात्रियों के सामान की सुरक्षा के लिए लॉकर और लगेज रूम भी उपलब्ध होगा. अधिकारियों के मुताबिक किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पॉड होटल में फायरफाइटिंग के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 

रेलवे स्टेशन पर बने पॉड होटल में यात्रियों को कुछ इस तरीके से सोने की सुविधा मिलेगी. इसमें तमाम सुविधाएं होंगी.

रेलवे स्टेशन पर बने पॉड होटल में यात्रियों को कुछ इस तरीके से सोने की सुविधा मिलेगी. इसमें तमाम सुविधाएं होंगी.

पॉड होटल मतलब कैप्सूल होटल

दरअसल पॉड होटल एक अलग तरह का कॉन्सेप्ट है. इसे कैप्सूल होटल भी कहा जाता है. इसे सबसे पहले जापान में विकसित किया गया था. ये आकार में छोटे होते हैं पर यात्रियों को हर तरह की सुविधा मिलती है. यह उन यात्रियों के लिए आदर्श होता है जो किफायती दर पर ठहरने की सुविधा चाहते हैं. ये अलग-अलग इकाइयों में बंटे होते हैं. पॉड होटल की बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं.

इन पॉड होटल्स में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग टॉयलेट की सुविधा होगी.

इन पॉड होटल्स में महिला और पुरुषों के लिए अलग-अलग टॉयलेट की सुविधा होगी.

यात्रियों को बुकिंग के लिए पीएनआर नंबर अनिवार्य रूप से देना होगा. अधिकारियों का दावा है कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर खुलने वाला यह पॉड होटल यात्रियों को आरामदायक और किफायती ठहराव प्रदान करेगा. खासकर उन यात्रियों के लिए यह उपयोगी होगा, जो कुछ समय के लिए विश्राम करना चाहते हैं या ट्रेन के लंबे इंतजार में बेहतर विकल्प खोज रहे हैं.  

इन सभी पॉड होटल्स का माहौल बेहद आरामदायक और सुविधाजनक होगा.

इन सभी पॉड होटल्स का माहौल बेहद आरामदायक और सुविधाजनक होगा.

मुंबई में खुला था पहला पॉड होटल

भोपाल रेलवे स्टेशन पर पॉड होटल बनाने का प्रस्ताव पिछले तीन सालों से चल रहा था. कई बार देरी हुई और प्लानिंग में भी समय लगा. अब, सालों के इंतजार के बाद यह प्रोजेक्ट पूरा होने वाला है. जल्द ही यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलेगा. ये होटल जिस नई बिल्डिंग में बना है उसकी शुरुआत 20 अक्टूबर 2019 को हुई थी. यानी यहां पॉड होटल 6 सालों के बाद शुरु होने जा रहा है. बता दें कि देश में पहला पॉड होटल मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर खुला था. अभी हाल ही में महाकुंभ के मद्देनजर प्रयागराज स्टेशन पर भी इस सुविधा की शुरुआत की गई थी. इससे पहले नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी ये सुविधा शुरू हो चुकी है.  
ये भी पढ़ें: क्या होती है पिंक पुलिस चौकी? दिल्ली की तरह ग्वालियर में भी बनेगी, इस इलाके से होगी शुरुआत

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close