
MP News in Hindi: सावन महीने की अंतिम कांवड़ यात्रा के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कुबरेश्वर धाम, सीहोर (Sehore) से लौटने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब 6 अगस्त की शाम से भोपाल रेलवे स्टेशन पर उमड़ना शुरू हो गया. ये भीड़ 7 अगस्त की रात तक जारी रहा. इस लगातार भीड़ के दबाव को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक पंकज त्यागी के मार्गदर्शन और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया के नेतृत्व में रेलवे प्रशासन ने विशेष एक्शन प्लान लागू कर भीड़ प्रबंधन की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की.

भोपाल स्टेशन पर लगातार सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम
भोपाल स्टेशन पहुंचे अधिकारी
कंट्रोल रूम से सूचना मिलते ही शाम के समय वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कटारिया, मंडल वाणिज्य प्रबंधक (द्वय) श्याम सिंह बरेड़िया और पंकज कुमार दुबे, सहायक वाणिज्य प्रबंधक नवल अग्रवाल तथा रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी तुरंत भोपाल स्टेशन पहुंचे. प्लेटफॉर्म, वेटिंग रूम, इंट्री एवं निकास द्वार और सर्कुलेटिंग एरिया में यात्रियों की स्थिति का आकलन कर भीड़ नियंत्रण की रणनीति बनाई और उसे तुरंत लागू किया गया.
दो दिन में दो लाख यात्री
इन दो दिनों में मिलाकर लगभग दो लाख से अधिक यात्रियों की भीड़ देखने को मिली. सभी प्लेटफॉर्म, फुटओवर ब्रिज और प्रतीक्षालय पूर्ण क्षमता तक भर गए, फिर भी अप और डाउन दिशा में कुल 60 से अधिक यात्री ट्रेनों का संचालन पूरी तरह सुचारु रहा. अधिकांश ट्रेनें दिल्ली दिशा की ओर थीं और अधिकांश यात्री भी इसी दिशा में यात्रा कर रहे थे.
विशेष दिशा-निर्देश जारी
यात्रियों के प्रवेश और निकास को व्यवस्थित रखने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए. पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम से लगातार घोषणाएं होती रहीं और कोच गाइडेंस सिस्टम की मदद से यात्रियों को कोच की स्थिति की सटीक जानकारी दी गई. सौरभ कटारिया खुद भी प्लेटफॉर्म पर माइक से यात्रियों को मार्गदर्शन देते रहे, जिससे किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी नहीं हुई.
ये भी पढ़ें :- Gang Rape Case: बेहोशी की हालत में घर पहुंची आठ दिन पहले गुम हुई लड़की! गैंगरेप की आशंका
आरपीएफ की भी कड़ी सुरक्षा
आरपीएफ और वाणिज्य विभाग की संयुक्त टीम ने रातभर समन्वित रूप से कार्य करते हुए भीड़ प्रबंधन और यात्री सुविधा सुनिश्चित की. हर दिन सुबह 06:00 बजे तक अधिकारीगण स्टेशन पर उपस्थित रहकर पूरी स्थिति पर नियंत्रण बनाए रहे. रेलवे प्रशासन ने इस चुनौतीपूर्ण परिस्थिति को सतर्कता, तत्परता और सुविचारित रणनीति के साथ संभालते हुए यात्रियों की सुरक्षा एवं ट्रेनों के संचालन को पूर्णतः सुचारु बनाए रखा.
ये भी पढ़ें :- Crime News: घर से निकली युवती देर रात तक नहीं लौटी घर, कुएं में सुबह तैरता मिला शव