
Madhya Pradesh Weather Report 4 December 2023: मध्य प्रदेश में बारिश (Rainy in Madhya Pradesh) का दौर लगातार जारी है. इसकी वजह प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ (Western disturbance) का एक्टिव होना है, जिसके चलते प्रदेश में मौसम का रुख बदला हुआ है. पिछले एक हफ्ते से बारिश का दौर शुरू हुआ है और इस हफ्ते के शुरुआत में भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं बीते चार दिनों से भोपाल समेत अन्य प्रदेशों में धुंध छाई हुई है. मौसम विभाग ने सोमवार, 4 दिसंबर को भी भोपाल समेत अन्य प्रदेशों में बारिश होने का अनुमान जताया है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के भोपाल, उज्जैन, सागर, इंदौर और जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश दर्ज की गई है.
इन जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट
चंबल और ग्वालियर संभाग के सहित विदिशा, राजगढ़, मंदसौर, नीमच जिलों में कहीं कहीं पर गरज चमक और आकाशीय बिजली गिरने का अनुमान जताते हुए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
बीते 24 घंटों के दौरान ऐसा रहा तापमान
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 31.6 डिग्री सेल्सियस मंडला में दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान ( Minimum Temperature) 13.8 डिग्री सेल्सियस खरगोन में दर्ज किया गया है.
रविवार को प्रदेश में कैसा रहा मौसम का हाल
रविवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहा. जबकि इंदौर (Indore) में अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री दर्ज किया गया. जबलपुर (Jabalpur) की बात करें तो यहां अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री दर्ज हुआ है. खरगांव (Khargaon) में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री रहा. खजुराहो (Khajuraho) में अधिकतम तापमान 26.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री दर्ज किया गया. गुना (Guna) में अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री रहा, जबकि नर्मदापुरम (Narmadapuram) में अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री दर्ज किया गया.