विज्ञापन

MP Weather: अचानक क्‍यों बढ़ रही ठंड? Bhopal में पारा 9 डिग्री के पास, कौनसे जिलों में Cold Wave अलर्ट?

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश में Winter Season अब तेज हो गया है. Cold Wave के कारण Bhopal Temperature 9°C तक पहुंच गया है, जबकि Rajgarh Temperature 6.5°C रिकॉर्ड हुआ. मौसम विभाग के अनुसार MP Weather Update में अगले तीन दिन तक ठंड और बढ़ सकती है.

MP Weather: अचानक क्‍यों बढ़ रही ठंड? Bhopal में पारा 9 डिग्री के पास, कौनसे जिलों में Cold Wave अलर्ट?

MP Weather Bhopal Cold Wave: मध्य प्रदेश में सर्दी के तेवर दिनोदिन तीखे होते जा रहे हैं. शीतलहर के कारण दिन में चलने वाली ठंडी हवाएं अब नश्तर सी चुभने लगी हैं. राजधानी भोपाल में पिछले एक सप्ताह से शीतलहर का असर बना हुआ है. यहां शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास पहुंच गया है.

शीतलहर के बीच भोपाल देश के सबसे ठंडे 30 शहरों की सूची से बाहर हो गया है. वहीं मध्य प्रदेश में सबसे ठंडी जगह 7.2 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ कल्याणपुर रहा. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार प्रदेश में आगामी तीन दिनों तक शीतलहर का असर जारी रह सकता है.

ये भी पढ़ें: Cold Wave Madhya Pradesh: एमपी में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड! IMD ने कहां के ल‍िए जारी की शीतलहर की चेतावनी?

भोपाल में ठंड बढ़ने की मुख्य वजह तापमान में लगातार गिरावट है. सामान्य परिस्थितियों में भोपाल का औसत न्यूनतम तापमान 14-15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है, लेकिन साल 2025 की सर्दी की शुरुआत में ही तापमान 8-9 डिग्री तक गिर गया, जो सामान्य से करीब 5-6 डिग्री कम है.

ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भी शीतलहर का प्रभाव दिखाई देने वाला

मौसम विशेषज्ञों की मानें तो भोपाल के बाद अब ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भी शीतलहर का प्रभाव दिखाई देने वाला है, क्योंकि शीतलहर का रुझान अब इस क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाओं का असर यहां महसूस होने लगा है, जिससे तापमान और गिरने की संभावना है.

मौसम केंद्र भोपाल द्वारा जारी 15 नवंबर के बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटों में मध्य प्रदेश के सभी संभागों में मौसम शुष्क रहा. वहीं सिरोही, शाजापुर, सतना, शहडोल, जबलपुर, खजुराहो (छतरपुर), नौगांव और शिवपुरी जिलों में शीतलहर का प्रभाव दर्ज किया गया. भोपाल, राजगढ़ और रीवा में भी शीतलहर के तेवर तीखे रहे.

Madhya Pradesh Weather: राजगढ़ में न्‍यूनतम तापमान 6.5 डिग्री 

शनिवार को मध्य प्रदेश में सबसे कम तापमान 6.5 डिग्री राजगढ़ में दर्ज हुआ. जबकि कल्याणपुर (शहडोल) में 7 डिग्री, गिरवर (शाजापुर) में 7.2 डिग्री, रीवा में 7.5 डिग्री और नौगांव (छतरपुर) में 7.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. वहीं प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 30.8 डिग्री नर्मदापुरम में दर्ज किया गया.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close