
MP News in Hindi: 13 मार्च यानी सोमवार को मध्य प्रदेश कई घटनाओं की वजह से चर्चा में रहा. मऊगंज जिले में हुई हिंसा का मास्टर प्लान पहले ही बन चुका था. कूनो नेशनल पार्क में पांच चीतों को आज छोड़ा गया है. 9 मार्च को हुए मंडला में कथित नक्सली एनकाउंटर पर राजनीति गरमा गई है. मृतक की पत्नी ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है. उज्जैन में महाकाल के दरबार में कवि व कथावाचक कुमार विश्वास और क्रिकेटर केएल राहुल ने हाजिरी लगाई. यहां पढ़ें मध्य प्रदेश की बढ़ी खबरें...
मऊगंज हिंसा का पहले ही बन गया था प्लान!
मध्य प्रदेश के मऊगंज में हुई हिंसा के मामले में एक बड़ी बात सामने आई है. इस हिंसा का मास्टर प्लान पहले ही बन चुका था. प्लान के मुताबिक हिंसा हुई. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामनगर पंचायत के सरपंच, पूर्व सरपंच समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके अलावा 15 लोग हिरासत में हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- मऊगंज हिंसा का पहले ही बन चुका था मास्टर प्लान! सरपंच, पूर्व सरपंच सहित 3 गिरफ्तार, 15 लोग हिरासत में
मंडला में कथित नक्सली एनकाउंटर पर उठे सवाल
मंडला जिले के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (Kanha National Park) के चिमटा कैंप में हुए कथित नक्सली एनकाउंटर (Naxal Encounter) मामले के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने मामले को लेकर सोमवार को विधानसभा में जमकर हंगामा किया. वहीं, अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है, जबकि मृतक की पत्नी बिसरो बाई का आरोप है कि उसके पति की पुलिस ने हत्या की है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- Mandla Encounter Case: पत्नी बोली- पुलिस ने की पति की हत्या, विधानसभा में गूंजा एनकाउंटर का मामला; गरमाई राजनीति
कैग रिपोर्ट में बड़े भ्रष्टाचार का मामला
कैग रिपोर्ट ने एमपी में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा किया है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पंजीकृत कर्मचारियों की अंत्येष्टि सहायता और अनुग्रह सहायता राशि (Funeral and Ex-Gratia Amount) में गड़बड़ी पाई गई है. यह राशि कर्मकारों के परिजनों के बैंक खातों की जगह दूसरे खातों में जमा होने की जानकारी सामने आई है. साथ ही, भारत के नियंत्रक एंड महा लेखापरीक्षक (Comptroller and Auditor General of India) के प्रतिवेदन में कई योजनाओं में भी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- CAG Report: MP में कर्मचारियों के अंतिम क्रिया की राशि भी डकार गए भ्रष्टाचारी, कहां गए 23 करोड़ 81 लाख रुपये?
कूनो में छोड़े गए पांच और चीता
श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) मे जंगल सफारी (Safari in Madhya Pradesh) करने वाले पर्यटकों के लिए खुशखबरी है. कुनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने एक बार फिर कुनो के बड़े बाड़े में बंद चीतों में से 5 चीतों को खुले जंगल मे आजादी की रफ्तार भरने के लिए छोड़ दिया है. चीता स्टेयरिंग कमेटी की सहमति के बाद सोमवार को प्रबंधन ने गामिनी मादा चीता ओर उसके चार शावकों को जंगल में छोड़ा है. वहीं, सीएम मोहन यादव ने भी कहा कि रफ्तार का राजा खुले जंगल में फर्राटा भरेगा.
यहां पढ़ें पूरी खबर- कूनो में छोड़े गए पांच और चीता, CM बोले- जंगल में फर्राटा भरेगा रफ्तार का राजा; सफारी में आसानी से होगा दीदार
उज्जैन में महाकाल के दरबार पहुंचे कुमार विश्वास और केएल राहुल
मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह को प्रसिद्ध कवि और कथाकार कुमार विश्वास मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने महाकाल का आशीर्वाद लिया. वहीं, दोपहर को क्रिकेटर केएल राहुल ने बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई.
MP की स्कूलों में 10 वर्षों में घटी 21 लाख बच्चों की संख्या
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री ने विधानसभा में एक बड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि प्रदेश में पिछले 10 साल में 21 लाख बच्चे कम हुए हैं. मंत्री ने कांग्रेस के विधायक प्रताप ग्रेवाल के सवाल का जवाब देते हुए लिखित में पूरी जानकारी दी है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- चौंकाने वाला खुलासा... MP के स्कूलों में 10 वर्षों में घटी 21 लाख बच्चों की संख्या, प्राइवेट विद्यालयों का भी है बुरा हाल
दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी
मध्य प्रदेश के गुना (Guna) में एक बार फिर से रेलवे (Indian Railway) की बड़ी तकनीकी खामी सामने आई है. दरअसल, यहां गुना रेलवे स्टेशन (Guna Railway Station) के नजदीक रविवार सुबह एक मालगाड़ी चलते-चलते दो हिस्सों में बंट गई. हालांकि, इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. यानी एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
यहां पढ़ें पूरी खबर- Goods Train Accident: चलते-चलते अचानक दो हिस्सों में बंटी मालगाड़ी, ऐसे टला बड़ा हादसा
'दो पैग ज्यादा पियो' विधायक का वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) खुरई विधानसभा से विधायक और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh) एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, होली के कार्यक्रम के दौरान का उनका एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.इस वीडियो में वो कह रहे हैं 'भैया आज होली मनाओ दो पैग ज्यादा पियो', अपने बयान को लेकर ट्रोल भी हो रहे हैं. वहीं, कांग्रेस-बीजेपी और सिंह पर हमलावर हो गई है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- 'भैया आज होली मनाओ, दो पैग ज्यादा पियो', कांग्रेस नेता कटारे ने कहा- गजब का दोहरा-चरित्र है !
MP के स्पेशल DG रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन
मध्य प्रदेश के सीनियर IPS ऑफिसर और स्पेशल डीजी रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन हो गया है. दिल्ली के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है. उनके आकस्मिक निधन की खबर के बाद प्रदेश में शोक की लहर है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- Senior IPS Officer Death: MP के स्पेशल DG रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन, शिवराज से कमलनाथ तक ने जताया दुख