विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2025

'भैया आज होली मनाओ, दो पैग ज्यादा पियो', कांग्रेस नेता कटारे ने कहा- गजब का दोहरा-चरित्र है ! 

BJP Vs Congress :  मध्य प्रदेश की राजनीति में खुरई विधानसभा से विधायक, पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह और उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे के बीच जारी जुबानी जंग हर दिन बढ़ती जा रही है. अब भूपेंद्र सिंह का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस पर कांग्रेस ने उनपर निशाना साधा है. 

'भैया आज होली मनाओ, दो पैग ज्यादा पियो', कांग्रेस नेता कटारे ने कहा- गजब का दोहरा-चरित्र है ! 

MLA Bhupendra Singh Controversial Statement : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) खुरई विधानसभा से विधायक और पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह (Bhupendra Singh)  एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. दरअसल, होली के कार्यक्रम के दौरान का उनका एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है.इस वीडियो में वो कह रहे हैं 'भैया आज होली मनाओ दो पैग ज्यादा पियो', अपने बयान को लेकर ट्रोल भी हो रहे हैं. वहीं, कांग्रेस-बीजेपी और सिंह पर हमलावर हो गई है. इस बयान के बाद कांग्रेस नेता हेमंत कटारे (Hemant Katare) ने भूपेंद्र सिंह को आड़े हाथ लिया.खास बात ये है कि इन दोनों नेताओं के बीच पहले से भी तनातनी चल रही है. अक्सर एक दूसरे पर सियासी तंज कसते रहते हैं. 

जानें ऐसा क्या बोले भूपेंद्र सिंह जिससे गर्म हो गई सियासत

वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि होली मनाओ और दो पैग ज्यादा पियो. भूपेंद्र सिंह का है वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.होली मिलन समारोह में भूपेंद्र सिंह ने क्षेत्र के लोगों को मंच से बोलते हुए कहा कि "खुरई की जनता ने हमेशा मुझे चुनाव अधिक वोटों से जिताया है. जनता ने हमेशा प्यार दिया है.अगला चुनाव एक लाख वोट से जीतूंगा, जिसको लिखना है, वह लिख लो.बहुत से चैनल चल रहे हैं. कई लोगों की धड़कन ऊपर नीचे हो रही है.भैया आज  होली मनाओ दो पैग ज्यादा पियो".

ये भी पढ़ें- इंदौर की घटना पर प्रदेश के पुलिस वालों में भी रोष, सोशल मीडिया पर ऐसे चलाया विरोध कैंपेन

'भूपेंद्र सिंह जी, डिप्रेशन का इलाज दवा से होता है, दारू से नहीं'

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे में सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर तंज कसा.उन्होंने लिखा "एक तरफ मुख्यमंत्री मोहन यादव जी शराबबंदी की बातें कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह जी '2 पैग ज़्यादा' मारने की सलाह दे रहे हैं! ग़ज़ब का दोहरा-चरित्र है". आखिरी में कटारे ने कहा- अपने अवैध शराब के कारोबार को बढ़ाने का इससे शानदार तरीका और क्या होगा? भूपेंद्र सिंह जी, डिप्रेशन का इलाज दवा से होता है,दारू से नहीं!

ये भी पढ़ें- Indore: सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पहुंची 'खाकी' और 'काले कोट' की लड़ाई,  यहां जानें तकरार की पूरी वजह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close