
Mauganj Violence Case: मध्य प्रदेश के मऊगंज में हुई हिंसा के मामले में एक बड़ी बात सामने आई है. इस हिंसा का मास्टर प्लान पहले ही बन चुका था. प्लान के मुताबिक हिंसा हुई. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामनगर पंचायत के सरपंच, पूर्व सरपंच समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके अलावा 15 लोग हिरासत में हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है.
आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
दरअसल शनिवार की रात को दो पक्षों का विवाद सुलझाने के लिए गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर हमला हुआ. इस घटना में एक एएसआई की मौत हो गई जबकि कई पुलिस कर्मी घायल हैं. तहसीलदार को भी गंभीर चोटे आई हैं. इस घटना ने प्रदेश में हड़कंप मचाकर रख दिया. सीएम ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए. इसके बाद पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी में जुट गई.
इस हमले की सबसे बड़ी बात ये सामने आ रही है कि हमले का मास्टर प्लान पहले ही बन चुका था. पुलिस के अहम सुराग और वीडियो हाथ लगे हैं.पूरे मामले का खुलासा जल्द कर सकती है. हिरासत में लिए गए आरोपियों का पुलिस बयान ले रही है.मऊगंज थाने में एसपी रसना ठाकुर खुद मौजूद है. तथाकथित पत्रकार के मोबाइल से भी कुछ सबूत मिले हैं. इतना ही नहीं पुलिस को घटनास्थल के कई वीडियो भी मिले हैं.अभी और भी संदेहियों की पहचान कर धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीमें दबिश दे रही हैं. इस पूरे मामले का मऊगंज पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी.
ये भी पढ़ें मऊगंज के बाद सीधी में हालात खराब! युवक को ग्रामीणों ने बुरी तरह पीटा, गंभीर हालत में लाया गया अस्पताल