विज्ञापन

Mandla Encounter Case: पत्नी बोली- पुलिस ने की पति की हत्या, विधानसभा में गूंजा एनकाउंटर का मामला; गरमाई राजनीति

MP News in Hindi: मंडला में हुए कथित नक्सली एनकाउंटर मामले में राजनीति गरमा गई है. एक ओर कांग्रेस ने मुद्दे को विधानसभा में उठाया तो वहीं, पत्नी ने पति की हत्या करार दिया है.

Mandla Encounter Case: पत्नी बोली- पुलिस ने की पति की हत्या, विधानसभा में गूंजा एनकाउंटर का मामला; गरमाई राजनीति

Madhya Pradesh News: मंडला जिले के कान्हा राष्ट्रीय उद्यान (Kanha National Park) के चिमटा कैंप में हुए कथित नक्सली एनकाउंटर (Naxal Encounter) मामले के बाद प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. कांग्रेस ने मामले को लेकर सोमवार को विधानसभा में जमकर हंगामा किया. वहीं, अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सड़क पर उतरने की तैयारी कर रही है, जबकि मृतक की पत्नी बिसरो बाई का आरोप है कि उसके पति की पुलिस ने हत्या की है.

मृतक हीरन बैगा की पत्नी ने सरकार से मांग की है कि उसे परिवार और बच्चों के भरण पोषण के लिए सरकार आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी मुहैया कराए. बीते 9 मार्च को हुए इस एनकाउंटर के बाद पुलिस जहां कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. वहीं, एसपी सहित पुलिस का कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मामले पर कुछ भी नहीं कह रहा है.

वहीं, मंडला विधायक और प्रदेश की कैबिनेट मंत्री सम्पतिया ने मृतक के परिवार से मुलाकात की. हालांकि वो मुलाकात के बाद मीडिया से बात करने से बचती नजर आईं.

स्थानीय विधायक को परिजनों से मिलने से रोका

कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी मामले को लेकर सरकार को घेरने में लगी हैं. स्थानीय कांग्रेस विधायक नारायण पट्टा का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें मृतक के परिजनों से मिलने नहीं दिया. वहीं, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश तेकाम ने मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है. कमलेश ने मामले को लेकर हाईकोर्ट भी जाने की बात कही है.

एनडीटीवी ने मामले को लेकर एसपी से बात करने की कोशिश, लेकिन वहां से कोई जवाब नहीं मिला.

विधानसभा में कांग्रेस का हंगामा

कांग्रेस विधायक ने ओमकार मरकाम ने एनकाउंटर मामले में विधानसभा में सवाल उठाए. उन्होंने एनकाउंटर में आदिवासी की पुलिस द्वारा हत्या बताया. इस मुद्दे पर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में जमकर हंगामा किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ध्यानाकर्षण आया है, इस मामले में अलग से चर्चा की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Big Action: नक्सलियों से संबंध! वन विभाग के दो अस्थायी मजदूरों पर लगा UAPA, मंडला में पुलिस ने किया था गिरफ्तार 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close