Madhya Pradesh Today News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) पद संभालने के बाद लगातार एक्टिव नजर आ रहे हैं. आए दिन वे जनता के बीच पहुंचकर उनके जख्मों पर मरहम लगाने के साथ ही जन सुविधाओं को चुस्त दुरुस्त करने में लगे हुए हैं. इसी कड़ी में शनिवार की रात अपने गृह जिले उज्जैन (Ujjain) में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कड़कड़ाती ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल बांटे.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार रात कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए. वे रात करीब 12 बजे उज्जैन पहुंचे. इस दौरान घर पर विश्राम के लिए जाने से पहले वे फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कंबल बांटने निकल गए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को रैन बसेरे के इंतजाम के भी निर्देश दिए. इसके साथ ही सीएम ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विकास के रथ को निरन्तर आगे बढ़ाता रहूंगा.
सोने से पहले पहुंच गए गरीबों के बीच
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रात 12 बजे देवास रोड स्थित सर्किट हाउस पहुंचे. कुछ देर रुकने के बाद वे सीधे देवास गेट बस स्टैंड, चामुंडा माता चौराहा और रेलवे स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कंबल वितरित किए. इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को रैन बसेरे में पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
आज संकल्प यात्रा में होंगे शामिल
बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को शहर में कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. विशेष तौर पर महाकाल लोक में बने प्रसादम् स्ट्रीट फूड का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद गांव दाऊद खेड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे. उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः 'बिजली विभाग का जानलेवा जुगाड़! पेड़ को ही पोल बनाकर बांध दी 11 हजार वोल्ट की लाइन
संतों को सिंहस्थ का आमंत्रण
सीएम डा. यादव ने कहा वह हरिद्वार और देहरादून गए थे. जहां उन्होंने साधु संतों को वर्ष 2028 में होने वाले सिंहस्थ महाकुंभ को लेकर मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और उन्हें उज्जैन आने का निमंत्रण दिया.
यह भी पढ़ेंः 'स्वच्छता का सत्ता' लगाने को तैयार इंदौर, जानें कैसे हर साल बाजी मार लेता है सबसे साफ शहर