SIR update MP: मध्य प्रदेश में जब से वोटर लिस्ट अपडेशन की प्रक्रिया यानी SIR शुरू हुई है, तब से ही इसमें लगातार लापरवाही सामने आ रही है. पिछले दिनों भोपाल, रायसेन और सीहोर जिले में कलेक्टर ने लापरवाही बरतने वाले बीएलओ और अधिकारियों पर एक्शन लिया था. अब खंडवा जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने तीन बीएलओ को निलंबित कर दिया, जबकि दो बीएलओ का एक-एक महीने का वेतन काटने का आदेश जारी किया है. वोटर लिस्ट अपडेशन में लापरवाही पर प्रशासन सख्त रुख अपनाए हुए है.
खंडवा में SIR के दौरान लापरवाही
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता को खंडवा जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) के दौरान कई अनियमितताओं की जानकारी मिली. निरीक्षण के बाद यह पाया गया कि कुछ बीएलओ अपने कार्यों को गंभीरता से नहीं कर रहे थे. इसके बाद कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पांच बीएलओ पर अनुशासनात्मक कदम उठाए.
तीन बीएलओ निलंबित, दो की वेतन कटौती
प्रशासन की कार्रवाई में तीन बीएलओ को निलंबित किया गया है. वहीं दो बीएलओ के एक-एक महीने का वेतन काटने का आदेश जारी हुआ है. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील है और इसमें जरा भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
अपर कलेक्टर केआर बड़ोले ने कहा कि बीएलओ का काम मतदाता सूची का घर-घर जाकर सत्यापन करना है और इसे समय सीमा में पूरा करना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें- हिड़मा ढेर, खुश गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों को दी बधाई, अधिकारियों से ली पूरी जानकारी
इन बीएलओ को किया निलंबित
प्रशासन द्वारा निलंबित किए गए बीएलओ की सूची इस प्रकार है...
- गजानंद शिकारी, सहायक शिक्षक, पिपरहट्टी
- कुलदीप दुबे, टाइमकीपर, नगर परिषद ओंकारेश्वर
- संतोष चौहान, प्राथमिक शिक्षक, ग्राम रोहिणी
इन दो बीएलओ का कटेगा वेतन
- रेखा मालवीय, बीएलओ– मतदान केंद्र 138, बिलूद
- आशा राठौर, बीएलओ– मतदान केंद्र 139, बिलूद
ये भी पढ़ें- मुठभेड़ में ढेर हुआ हिड़मा: सुकमा में दिवाली, लोगों ने फोड़े पटाखे, कहा-अब खत्म होगा खून का खेल
मतदाता सूची सत्यापन में ढिलाई बर्दाश्त नहीं
प्रशासन ने दोहराया कि SIR के दौरान बीएलओ की जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण है. मतदाता सूची का भौतिक सत्यापन और अपडेट समय पर होना चाहिए, ताकि आगामी चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे. जिले में लगातार मिली शिकायतों के बाद यह सख्त कार्रवाई की गई है, ताकि आगे कोई अधिकारी लापरवाही न करे.