MP Road Accident 2025: मध्य प्रदेश के सागर जिले में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. बंडा-शाहगढ़ रोड पर दो तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर में चार युवकों की मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल है. हादसे के बाद पूरे गांव में मातम फैल गया और लोगों में गहरा दुख और आक्रोश देखने को मिला.
दो बाइकों की भयंकर भिड़ंत
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों बाइकों पर कुल पांच युवक सवार थे एक बाइक पर तीन और दूसरी पर दो. दोनों ही बाइक तेज रफ्तार में थीं. रूरावन गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर अचानक दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिलें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और युवक सड़क पर काफी दूर जा गिरे.
चार युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर
हादसा इतना तेज था कि तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी दो को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान एक और युवक ने दम तोड़ दिया. पांचवां युवक अभी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.
घटना के बाद प्रशासन सक्रिय
हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और एसडीओपी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. वहीं घायल युवक के उपचार के लिए डॉक्टरों की टीम लगाई गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- यूरिया खाद की जंग में किसान ने तोड़ा दम, 3 दिन से लाइन में लग रहा था जमुना
तीन मृतकों की पहचान हो चुकी
बीला थाना प्रभारी बृजेश कुमार ने बताया कि जिन चार युवकों की मौत हुई, उनमें से तीन की पहचान हो गई है. एक युवक का नाम गौरव पिता रामस्वरूप अहिरवार (19), निवासी रूरावन बताया गया है. दो युवक खटोरा खुर्द गांव के रहने वाले थे. चौथे युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, वह बहेरिया थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है.
परिवारों पर टूटा दुख का पहाड़
चार युवाओं की अचानक मौत से परिवारों में कोहराम मच गया है. गांव के लोग भी इस दुखद घटना से सदमे में हैं. सभी का कहना है कि तेज रफ्तार फिर एक बार कई घरों को उजाड़ गई.
ये भी पढ़ें- Exclusive: दस दिन, 33 सरेंडर… और तीन दशक बाद पहली बार MMC जोन में सिर्फ छह नक्सली बचे