Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के धार जिले में मध्य प्रदेश विद्युत विभाग के अंतर्गत ग्राम अखाड़ा में 3 मेगावाट एम्पीयर (3 MVA) विद्युत उपकेंद्र (नवनिर्मित ग्रिड) का उद्घाटन 9 नवंबर 2025 को होना तय था. लेकिन निर्धारित कार्यक्रम से पहले ही क्षेत्रीय विधायक और मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के उमंग सिंघार ( Umang Singhar MLA Gandhwani ) ने इस ग्रिड का उद्घाटन कर दिया.
निर्धारित समय से पहले ही विद्युत विभाग के ग्रिड का उद्घाटन करने को लेकर भाजपा हमलावर हो गई. धार जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेता सरदार सिंह मेड़ा ने कहा कि धार जिले की गंधवानी विधानसभा सीट से उमंग सिंघार बीस वर्षों से विधायक हैं, लेकिन अब तक क्षेत्र को कोई बड़ी सौगात नहीं दी.

Madhya Pradesh News Umang Singhar vs Savitri Thakur MP Dhar
उन्होंने कहा, “उमंग सिंघार सिर्फ वाहवाही लूटने आते हैं. उनका काम सिर्फ पत्थर लगाना और दादागिरी करके लोकार्पण करना है. भाजपा ने वर्ष 2016 से प्रयास कर इस ग्रिड को मंजूरी दिलवाई थी. मैंने तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर इसे स्वीकृत करवाया था. लेकिन अब नेता प्रतिपक्ष ने तय कार्यक्रम से पहले ही उद्घाटन कर दिया.”
वहीं, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भाजपा नेताओं पर पलटवार करते हुए कहा कि “भाजपा के नेताओं को सिर्फ उद्घाटन करना आता है, काम करना नहीं.” उन्होंने धार सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा, “वह लाल बत्ती में घूमती हैं, लेकिन जिस विभाग में वह मंत्री हैं, उस विभाग से जुड़े प्रदेश के बच्चों के कुपोषण पर कभी बात नहीं करतीं.”
दरअसल, मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा निर्मित इस ग्रिड का लोकार्पण 9 नवंबर 2025 को धार सांसद सावित्री ठाकुर (Savitri Thakur MP Dhar) के हाथों होना तय था, लेकिन तीन दिन पहले 6 नवंबर को ही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने ग्रिड का उद्घाटन कर दिया, इससे मध्य प्रदेश की राजनीतिक में 'सियासी करंट' दौड़ गया.