Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) में चोरों ने ज्वैलरी की एक दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ये घटना जिले के सारना की है जहां एक ज्वैलरी शॉप का शटर तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के गहने चुरा लिए. चोरी की यह घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है. पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत के बाद अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की घटना
चोरी की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इस सीसीटीवी फुटेज में 3 चोर शटर तोड़कर भागते हुए दिख रहे हैं. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. स्थानीय पुलिस ने बताया की गुरुवार देर रात चोरों ने श्री राम ज्वैलर्स नाम की दुकान का शटर तोड़कर दुकान के अंदर रखे हुए सोने- चांदी के जेवर चुरा लिए.
चोरी हुए गहनों की कीमत लाखों में बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस ने दुकान मालिक की शिकायत के बाद अज्ञात चोरों खिलाफ धारा 457, 380 में मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें MP News : सीएम मोहन यादव के उज्जैन आगमन को लेकर शहर में उत्सव का माहौल... गीत, नृत्य और मिठाईयों का दौर शुरू