Madhya Pradesh News: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या से पूरे राजस्थान (Rajasthan) में बवाल मचा हुआ है. राजस्थान के बाद अब इसकी आग मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) तक भी पहुंच गई है. ग्वालियर (Gwalior) में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में गुरुवार को करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने फूलबाग चौराहे पर धरना दिया और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.
हत्या के बाद क्षत्रिय समाज में आक्रोश
इस मौके पर यहां आए लोगों ने कहा कि हमारे समाज की बुलंद आवाज गोगामेड़ी जी की जिस नृशंसता से घर में घुसकर हत्या की गई है, उससे देशभर के क्षत्रिय समाज में गहरा आक्रोश है. उनको न्याय दिलाने और अपनी आवाज बुलंद करने के लिए देशभर का क्षत्रिय समाज एकजुट है.
'समाज और सभी वर्गों के लिए किया काम'
इस दौरान करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह परमार ने कहा, 'क्षत्रिय शिरोमणि जिन्होंने देश, समाज और सभी वर्गों के हित के लिए सदैव काम किया है, ऐसे हमारे वीर योद्धा सुखदेव दादा को कायराने हमले में मार दिया गया. अगर उनमें दम होता तो वे सामने से मारते. ऐसे महानायक को श्रद्धांजलि देने के लिए जो लोग जयपुर नहीं पहुंच पाए, उनके लिए हमने ग्वालियर में फूलबाग पर शांतिपूर्ण तरीके से श्रद्धांजलि सभा का यह आयोजन किया है.'
ये भी पढ़ें Indore 3 Assembly Seat Result: मोदी मैजिक में चमकी गोलू शुक्ला की किस्मत, पहले ही चुनाव में बन गए माननीय
करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की निर्मम हत्या की घटना पर रोष जताते हुए बुधवार को क्षत्रिय समाज के लोग एकजुट होकर एसपी ऑफिस पहुंचे थे. उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन देकर हत्यारों को तत्काल पकड़ने की मांग करते हुए चेतावनी भी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापक जन आंदोलन छेड़ा जाएगा.