विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2023

MP News: पिता के अनुभव को मिला बेटे का तकनीकी ज्ञान तो बना मिट्टी के बर्तनों का संसार

Balaghat News: पिता- पुत्र की जोड़ी ने मिट्टी के बर्तनों का अनूठा संग्रह तैयार किया है. इन बर्तनों से कई तरह के फायदे होने की उम्मीद है. इस जोड़ी ने मिट्टी का कूकर भी तैयार किया है, जो लोगों में काफी लोकप्रिय हो रहा है.

MP News: पिता के अनुभव को मिला बेटे का तकनीकी ज्ञान तो बना मिट्टी के बर्तनों का संसार
मिट्टी का बना कुकर हो रहा है बहुत लोकप्रिय

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) में मिट्टी के बर्तनों का अनूठा क्लेकशन दिख रहा है. यहां जिला मुख्यालय से लगभग 65 किमी दूर कटंगी जनपद के कटेरा गांव के पिता-पुत्र की जोड़ी ने मिट्टी के कई तरह के बर्तन बनाए हैं, जिनसे स्वास्थ्य, पर्यावरण को बचाने में काफी मदद मिलने की उम्मीद है. इन दोनों पिता- पुत्र की जोड़ी ने मिट्टी के बर्तन बनाने की कला को अनूठे तरीके से विकसित किया है. इन बर्तनों से लोगों को काफी फायदा होने की उम्मीद है. इन बर्तनों में बनने वाले खाने का स्वाद भी काफी लाजवाब होता है.

मिट्टी के बर्तन सेहत के लिए भी हैं फायदेमंद

पिता -पुत्र की जोड़ी ने आधुनिक समाज में धातुओं से बनने वाले बर्तनों की जगह मिट्टी के बर्तन अपनाने का अच्छा विकल्प दिया है. कटेरा के मुरलीधर टरंडे 5 पीढ़ियों से मिट्टी से मटके और बर्तन बनाते चले आ रहे हैं, लेकिन पिछले 7 से 8 साल से उनके बेटे हितेश भी अपने पैतृक काम में रुचि दिखाई और इस काम को नए अंजाम तक ले गए. हितेश के तकनीकी ज्ञान को पिता के अनुभव का साथ मिला और मिट्टी के बर्तनों का अद्भुत संसार तैयार हो गया.

पिता पुत्र दोनों ने मिलकक करीब 100 तरह के मिट्टी के बर्तन बनाएं हैं. इसमें धार्मिक मूर्तियां भी शामिल है. जब उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से 5 लाख रुपये का लोन मिला तो उन्होंने अपनी कला को लघु उद्योग का रूप दे दिया. इन दोनों ने मिलकर मिट्टी के हेंडल वाला कूकर भी बनाया है. इनके कूकर को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. 

मुनीु56

मिट्टी के बर्तनों को काफी पसंद किया जा रहा है

ये भी पढ़ें Jabalpur: कोरोना की दहशत के बीच स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक... जानिए इससे बचने के आसान तरीके

100 प्रकार के घरेलू बर्तन और आकर्षक मूर्तियां बनाने में हैं माहिर

हितेश ने बताया कि बर्तन बनाने में वो साडू नामक मिट्टी, नार्मल और पत्थर रेत वाली मिट्टी का उपयोग करते हैं. इस तरह से ये दोनों100 से अधिक प्रकार के बर्तन और मूर्तियां बना रहे हैं. इसमें अभी फ्रॉय पेन भी बनाया गया है. कूकर के अलावा आपको कढ़ाई, तवा, जग, गिलास, चाय के लिए कप, केतली, थाली, वॉटर जग, पानी की टंकी, पानी की बोतल भी ये दोनों पिछले सात आठ साल से बना रहे हैं. इन बर्तनों में खाना बनाने और खाने से गैस, अपच जैसी समस्या से छुटकारा मिलेगा.

ये भी पढ़ें MP News: खंडवा में बस और ट्रक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत, ड्राइवर का शराब पीना बना हादसे की वजह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close