
Indore Kailash Vijayvargiya Controversy: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कैबिनेट के मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर से वायरल हो रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर विवादित बयान दे दिया है. इंदौर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में विजयवर्गीय ने वीडी शर्मा जिंदाबाद और नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद बोल दिया. दरअसल, नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल 7 जुलाई को पहली बार इंदौर आ रहे हैं. इसको लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई थी और कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही थी.
कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं के बारे में दे रहे थे जानकारी
कैलाश विजयवर्गीय बता रहे थे कि जो कांग्रेसी नेता भाजपा में आए हैं, वो प्रदेश अध्यक्ष का निर्वाचन देखकर दंग रह गए थे. कांग्रेस से भाजपा में आए नेता बता रहे थे कि अगर यह निर्वाचन कांग्रेस में होता, तो संभव ही नहीं कि इतनी शांति से कार्यक्रम हो जाए. पहले जो कार्यकर्ता वीडी शर्मा जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, वो चुनाव होने के बाद बड़े उत्साह से हेमंत खंडेलवाल के नाम के नारे लगाते हुए दिखे.
ये भी पढ़ें :- Rape Case: मंदिर के पुजारी ने दो चचेरी बहनों के साथ किया दु्ष्कर्म, परिजन पहुंचे तो त्रिशूल से किया हमला, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
मीडिया को मजाक में कहा - डिलीट नहीं किया तो देख लूंगा
कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा के दौरान वीडी शर्मा जिंदाबाद और हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद बोल दिया. उनके पास में बैठी भाजपा विधायक मधु वर्मा ने उन्हें बीच में रोककर बताया कि उन्होंने गलत बोल दिया है. इसके बाद विजयवर्गीय ने पत्रकारों से मजाकिया लहजे में कहा कि इसको डिलीट कर देना, नहीं तो मैं तुम सबको देख लूंगा.
ये भी पढ़ें :- MP Atithi Vidwan: हाईकोर्ट से अतिथि विद्वानों को राहत, गेस्ट टीचर की मेरिट पर सुनाया ये फैसला