विज्ञापन
Story ProgressBack

Jabalpur: कोरोना की दहशत के बीच स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक... जानिए इससे बचने के आसान तरीके

स्वाइन फ्लू का वायरस सूअर के ज़रिए इंसानों में फैलता है. इस बीमारी में संक्रमित इंसान को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. अगर कोई इंसान जिसे स्वाइन फ्लू है...और वह छींकते समय रुमाल या टीशू का इस्तेमाल नहीं करते तो इसका फैलाव हो जाता है. इस वायरस से प्रभावित इंसान अगर होने आंख-नाक को छूने के बाद फिर किसी  दूसरी चीज़ को टच करते हैं. तो इससे भी वायरस फैलने के खतरे होते हैं. 

Read Time: 4 min
Jabalpur: कोरोना की दहशत के बीच स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक... जानिए इससे बचने के आसान तरीके
कोरोना की दहशत के बीच स्वाइन फ्लू ने दी दस्तक... जानिए इससे बचने के आसान तरीके

Covid 19: प्रदेश में कोरोना की दहशत अभी कम भी नहीं हुई थी कि एक बार फिर स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी हैं. मध्य प्रदेश के जबलपुर के एक अस्पताल में स्वाइन फ्लू का संक्रमित मरीज भर्ती किया गया है. मरीज को आइसोलेशन वार्ड (Isolation Ward) में रखा गया है. खबर जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज की है. मरीज की हालत अभी सामान्य बताई जा रही हैं...लेकिन कोरोना के साथ स्वाइन फ्लू की दस्तक से स्वास्थ्य महकमें में गंभीर चिंता का माहौल है. इस बारे में अस्पताल के डॉक्टर दीपक वरकडे ने NDTV से बातचीत की. उन्होंने NDTV को बताया कि मरीज पहले नार्मल वार्ड में एडमिट था... लेकिन जैसे ही स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजीटिव आई वैसे ही उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया. अभी मरीज की हालत ठीक बताई जा रही है. 

h1n1 वायरस के नाम से जाना जाता है स्वाइन फ्लू 

स्वाइन फ्लू का वायरस सूअर के ज़रिए इंसानों में फैलता है. इस बीमारी में संक्रमित इंसान को सांस लेने में तकलीफ होने लगती है. अगर कोई इंसान जिसे स्वाइन फ्लू है...और वह छींकते समय रुमाल या टीशू का इस्तेमाल नहीं करते तो इसका फैलाव हो जाता है. इस वायरस से प्रभावित इंसान अगर होने आंख-नाक को छूने के बाद फिर किसी  दूसरी चीज़ को टच करते हैं. तो इससे भी वायरस फैलने के खतरे होते हैं. 

कॉविड के साथ स्वाइन फ्लू का फैलना चिंताजनक 

डॉक्टरों का कहना है कि स्वाइन फ्लू और कोविड के कुछ लक्षण एक से होते हैं. साथ ही दोनों के फैलने के कारण और लक्षण भी लगभग एक से होते हैं. इसलिए अगर दोनों वायरस एक साथ किसी के शरीर में फ़ैल जाए तो ये चिंता का सबब बन सकती हैं. संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है. जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग ने लोगों से अपील की है कि आप किसी तरह की अफवाह से परेशान न हो लेकिन इसे लेकर कड़े एहतियात बरतें. साथ ही अगर आपको किसी तरह के लक्षण दिखते हैं तो बिना किसी देरी के डॉक्टर से सलाह लें. 

ये भी पढ़ें MP News: पुलिस भर्ती परीक्षा में धांधली के दो अलग-अलग मामलों में 5 आरोपियों को जेल, कोर्ट ने जुर्माना भी ठोका

जानिए स्वाइन फ्लू से बचाव के तरीके 

# जिन जगहों में स्वाइन फ्लू फैल रहा है वहां के लोगों को बार-बार अपने हाथ साबुन से हैंडवॉश से धोना चाहिए. 
# जब आपको खांसी या छींक आए तो अपने मुंह और नाक को टिशू पेपर या रुमाल से ढक लेना चाहिए. 
# जिस टिशू पेपर को इस्तेमाल किया जा रहा है उसे खुले में नहीं फेंकना चाहिए. 
# बच्चों में संक्रमण जल्दी होता है इसलिए बच्चों का खास ख्याल रखना चाहिए. 
# किसी भी तरह की लक्षण दिखने पर डॉक्टर की सलाह और पैथोलॉजी से जांच करवानी चाहिए. 

ये भी पढ़ें CG Weather Today: कोरिया में पांच डिग्री तक पहुंचा पारा, जानिए- आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close