
Umesh Patel Bilaspur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के पूर्वमंत्री और कांग्रेस विधायक उमेश पटेल शनिवार को बिलासपुर पहुंचे. यहां AICC चीफ मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के छत्तीसगढ़ दौरे और जवान, किसान, संविधान कार्यक्रम को लेकर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और नेताओं से चर्चा की. पूर्वमंत्री ने इस दौरान पार्टी नेताओं को कार्यक्रम की जिम्मेदारी भी सौंपी. पटेल ने यहां मीडिया से चर्चा में बताया कि AICC चीफ की मौजूदगी में कांग्रेस जवान, किसान, संविधान सभा का आयोजन करने जा रही है. छत्तीसगढ़ के साथ देश में जवान बेरोजगारी से परेशान हैं. किसान खाद-बीज के लिए परेशान है. ईडी, सीबीआई जैसी स्वतंत्र एजेंसियों के अधिकार को बीजेपी समाप्त करने का काम कर रही है.
पेड़ कटाई का मुद्दा उठा रही कांग्रेस
उमेश पटेल ने कहा कि तमनार में दादागिरी से पेड़ कटाई की जा रही है. कांग्रेस के सभी लीडर इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठा रहे हैं. छत्तीसगढ़ को बचाने के लिए इसे रोकना जरूरी है. आगे उन्होंने कहा कि भाजपा की हमेशा से यह तकलीफ है, खुद कुछ करना नहीं है और कोई भी काम होता है तो कांग्रेस पर आरोप लगाते हैं. लगभग दो साल हो गए हैं, रोड के गड्ढे तक नहीं भर पा रहे हैं. सरकार में इच्छाशक्ति नहीं है. पूरे प्रदेश में कहीं कोई काम नहीं हो रहा है.
ये भी पढ़ें :- कैलाश विजयवर्गीय ने कह दिया 'हेमंत खंडेलवाल मुर्दाबाद'! अपने ताजा बयान से फिर विवादों में घिरे कैबिनेट मंत्री
भाजपा पर कसा तंज
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि केवल रायगढ़ विधानसभा में काम कर रहे हैं. सत्ता के सारे विधायक असंतुष्ट हैं. गुटबाजी का सवाल तो अब सरकार के लोगों से भी पूछा जाना चाहिए. आगे उन्होंने शराब घोटाले को लेकर कहा कि कवासी लखमा को फंसाने का काम किया जा रहा है. सरकार ईडी के जरिए ये कर रही है, क्योंकि बस्तर को इन्हें लूटना है. इस काम को रोकने में कोई व्यक्ति खड़ा रहता तो वह लखमा हैं. इसलिए विरोध से हटाने का काम भाजपा ने किया है.
ये भी पढ़ें :- Rape Case: मंदिर के पुजारी ने दो चचेरी बहनों के साथ किया दु्ष्कर्म, परिजन पहुंचे तो त्रिशूल से किया हमला, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे