
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नवगठित जिले मऊगंज (Mauganj District) में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां आरोपियों ने धारदार हथियार से बेरहमी से एक गाय के दोनों पैर और जीभ काटकर खेत में फेंक दिए. इसके बाद यह गाय खेत में पड़ी तड़पती रही. यह पूरा मामला नवगठित मऊगंज जिले के रतनगवा खास पंचायत का है., जहां एक आवारा घूम रही गाय के दोनों पैर और जीभ धारदार हथियार से काट दिए गए.
खेत में पड़ी तड़प रही गाय
बताया जा रहा है कि यह गाय पांच दिन से खेत में पड़ी तड़प रही है. ग्राम पंचायत के सरपंच सहित ग्रामीणों ने टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन कर पशु एंबुलेंस को बुलाया था लेकिन एंबुलेंस के कर्मचारियों ने खाली खानापूर्ति की और गाय को महज मरहम लगाकर भाग निकले. अब यह गाय 5 दिनों से खेत में पड़ी जिदंगी और मौत के बीच जूझ रही है.
मऊगंज कलेक्टर अजय श्रीवास्तव ने दो महीने पहले एक आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए थे कि आवारा मवेशी अगर सड़कों पर घूमते पाए जाएंगे तो संबंधित कर्मचारियों की खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में नगर परिषद के सीएमओ और पंचायत क्षेत्र में जनपद सीईओ इसके जवाबदार होंगे.
ये भी पढ़ें : धार के जंगल में एक ही फंदे से लटकते मिले युवक-युवती के शव, आत्महत्या या कत्ल?
कलेक्टर के आदेशों का नहीं हो रहा पालन
कलेक्टर के आदेश का मऊगंज जिले में कितना पालन हो रहा है, क्रूरता की शिकार हुई यह गाय इसकी पोल खोल रही है. अभी तक गाय के साथ इस तरह का कृत्य करने वाले लोगों का भी पता पुलिस नहीं लगा सकी है.