
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना जिले (Panna District) में वन विभाग की मनमानी सामने आ रही है. इस जिले के एक गांव में यहां कई साल से रह रहे, भोले भाले निवासियों को वन विभाग बेदखल कर रहा है. इन लोगों को प्रताड़ित भी किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पन्ना जिलें में राजस्व और वन विभाग के बीच में सीमा का मामला न सुलझने की वजह से आए दिन इस तरह की समस्याएं हो रही हैं. लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का इस पर कोई ध्यान ही नहीं जा रहा है.
कलेक्ट्रेट पहुंचकर लोगों ने सौपा ज्ञापन
इसी को लेकर रविवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में गांव झिन्ना के कई लोगों ने आवेदन सौंप कर वन विभाग द्वारा जमीनों से बेदखल करने और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए और मदद करने का निवेदन किया. इन ग्रामीणों ने बताया कि वह और उनके पूर्वज कई साल से वहां रह कर खेती करते आ रहे हैं, लेकिन अब वन विभाग के कर्मचारी उन्हें वहां से भगा रहे हैं.
लोगों को हो रही है काफी परेशानी
इन लोगों ने कहा कि रहने का कोई ठिकाना ना होने कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है. वैसे भी वो काफी समय पहले से यहां रह रहे थे. गांव के लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से मदद की गुहार प्रशासन से लगाई है. वन विभाग से परेशान होकर पन्ना कलेक्ट्रेट में बड़ी संख्या में लोग आए थे, जिनमें महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या थी.
ये भी पढ़ें MP News: बीजेपी की सुनामी में भी 27 हजार वोटों से जीतने वाले अजय सिंह बन सकते हैं तीसरी बार नेता प्रतिपक्