विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2023

Gwalior: अपहरण की आशंका से घरवालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज, बेहोशी की हालत में मिली छात्रा

MP News: घटना ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास की है. यहां रहने वाली 16 साल की छात्रा एक निजी स्कूल में पढ़ती है. बीते रोज छात्रा स्कूल से लेट आई तो मां ने लेट आने और पढ़ाई के लिए उसको डांट लगा दी. मां की डांट से नाराज छात्रा बैग पटककर अपने कमरे में चली गई और कुछ देर बाद मां उसके कमरे में पहुंची तो वो वहां से गायब मिली.

Gwalior: अपहरण की आशंका से घरवालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट कराई दर्ज, बेहोशी की हालत में मिली छात्रा
घरवालों की डांट से नाराज छात्रा ने तीसरी मंजिल से लगाई छलांग

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में स्कूल से लेट आने और पढ़ाई को लेकर बेटी को जब मां ने डांट दिया तो बेटी इतनी नाराज हो गई कि उसने घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. लेकिन इस बात के बार में किसी को पता नहीं चला.

कुछ देर बाद जब घर में बेटी नहीं दिखी तो घर वाले परेशान हो गए और उसे तलाश करने लगे. तलाश करने के बाद भी जब वो नहीं मिली तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले की जांच की तो करीब छह घंटे बाद छात्रा घर के पीछे घायल हालत में मिली. जिसे तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है.

परिजनों ने कराया अपहरण का केस दर्ज 

घटना ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास की है. यहां रहने वाली 16 साल की छात्रा एक निजी स्कूल में पढ़ती है. बीते रोज छात्रा स्कूल से लेट आई तो मां ने लेट आने और पढ़ाई के लिए उसको डांट लगा दी. मां की डांट से नाराज छात्रा बैग पटककर अपने कमरे में चली गई और कुछ देर बाद मां उसके कमरे में पहुंची तो वो वहां से गायब मिली. बेटी के गायब होने का पता चलते ही परिजन थाने पहुंचे और मामले की शिकायत की. पुलिस ने परिजन की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी.

ये भी पढ़ें: "तू है किस खेत की मूली...?" कांग्रेस विधायक को लेकर BJP प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह के बिगड़े बोल 

झाड़ियों में घायल पड़ी मिली 

पुलिस जब छात्रा के घर पहुंची और सबसे बातचीत के बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो उनमें छात्रा कहीं सड़क पर आते जाते नहीं दिखी. जब पुलिस ने घर के आसपास के इलाकों की सर्चिंग की तो घर के पीछे वो झाडियों में घायल हालत में मिली. वो खून से लथपथ और बेहोशी की हालत में थी. परिजनों के साथ पुलिस तुरंत ही घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंची और उसे उपचार के लिए भर्ती कराया. जहां पर पता चला कि छात्रा को गंभीर चोटें आईं हैं.

ये भी पढ़ें:केजरीवाल के शरीर को गिरफ्तार कर लेंगे, लेकिन सोच को कैसे गिरफ्तार करेंगे?... सिंगरौली में बोले दिल्ली CM

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close