Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर शहर (Gwalior City) में दो दोस्तों के बीच पैसों के लेन-देन को लेकर जमकर मारपीट और फायरिंग हो गई. इस घटना में गोली लग जाने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. इस घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. ग्वालियर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है. वहीं इस घटना में घायल युवक का नाम अजित यादव बताया जा रहा है.
दोनों दोस्तों के बीच पैसे के लेने देन को लेकर हो गया था विवाद
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) निरंजन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि गुर्जर समाज के दो युवकों अनूप और अजित गुर्जर के बीच अच्छी दोस्ती थी. इनके बीच रुपए के लेन-देन को लेकर शिव कॉलोनी के पास विवाद हो गया. जिसके बाद दूसरे पक्ष ने अपने साथियों को भी बुला लिया.
ये भी पढ़ें MP-CG Live News: डीपफेक का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान! सरकार कर रही है जुर्माना लगाने की तैयारी
पुलिस ने दर्ज किया हत्या के प्रयास का मामला
घायल अजीत यादव अपने एक मित्र के बुलाने पर मौके पर वहां पहुंचा था. झगड़े के बाद दूसरे पक्ष ने फायरिंग कर दी जिसमें अजीत यादव गोली को गोली लग गई. इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया और आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी.