
Chhindwara Syrup Children Death: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में जहरीली सिरप से मारे गए बच्चों के परिजनों से मुलाकात के बाद बड़ा एक्शन लिया. CM यादव ने इस मामले में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए तीन अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया था. इसके साथ ही ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्या को पद से हटाने का ऐलान किया था.वहीं, छिंदवाड़ा ड्रग इन्स्पेक्टर गौरव शर्मा और जबलपुर के ड्रग इन्स्पेक्टर शरद जैन को सस्पेंड कर दिया था. इसके अलावा, उप संचालक खाद्य और औषधि नियंत्रक शोभित कोष्टा को भी सस्पेंड कर दिया गया था.
इसके बाद सोमवार की शाम को मध्य प्रदेश शासन ने दिनेश मौर्य की जगह अब दिनेश श्रीवास्तव को ड्रग कंट्रोलर बना दिया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है. दिनेश श्रीवास्तव अब लोक स्वास्थ्य विभाग के संचालक के साथ-साथ ड्रग कंट्रोलर की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. गौर तलब है कि छिंदवाड़ा में जहरीली सिरप से 16 बच्चों की मौत के बाद दिनेश मौर्य को सरकार ने हटा दिया था. दिनेश मौर्य को अब मंत्रालय भेज दिया गया है.
पीड़ित परिवारों से मिलने छिंदवाड़ा पहुंचे थे सीएम यादव
इससे पहले सोमवार की सुबह सीएम यादव छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप के सेवन से मारे गए बच्चों के परिजनों से मिलने अचानक पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा के न्यूटन चिखली इलाके में मृतक बालक अदनान के परिजनों से मुलाकात की. फिर वे परासिया के लिए रवाना हो गए थे. आपको बता दें कि यहां जहरीली कफ सिरप पीने से 16 बच्चों की मौत हुई थी.
यह भी पढ़ें- जहरीली कफ सिरप से मारे गए बच्चों के परिजनों से मिले सीएम यादव, तीन अधिकारियों को किया सस्पेंड
सीएम ने अब तक गई कार्रवाई की जानकारी दी
मृत बच्चों परिजनों से मिलने के बाद सीएम यादव ने अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की जिस फैक्ट्री में ये दवा बन रही थी. वहां की सरकार को भी कार्रवाई करने की अपील की है. इसके अलावा, सभी दवाओं की सही तरीके से जांच के निर्देश दिए हैं. साथ ही जिंदगी और मौत से जूझ रहे पीड़ित बच्चों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए. सीएम ने जानकारी दी कि इस मामले में कुल 19 सैंपल की जांच हुई थी, जिनमें से तीन फेल पाए गए थे. उन्होंने कहा कि जैसे ही जानकारी सामने आई, हमने त्वरित कार्रवाई की. पूरे घटनाक्रम से केंद्र सरकार और तमिलनाडु सरकार को अवगत करा दिया गया है.
यह भी पढ़ें- अजब संयोग: लकी ड्रॉ में मोदी के नाम पर निकली बुलेट ! योगी के नाम का कूपन रह गया खाली