
Madhya Pradesh Assembly Election 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) की जन आशीर्वाद यात्रा रेहटी भेरूंडा पहुंची तो महिलाओं ने पैसे देकर इस यात्रा का अभिवादन किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी विधानसभा बुधनी में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली, जो पहले चरण में बकतरा से सलकनपुर तक थी. इसके बाद रविवार को सलकनपुर से दूसरे चरण की जन आशीर्वाद यात्रा शुरू हुई जो रेहटी पहुंची.
बुलडोजरों से हुआ स्वागत
रेहटी के मालीबाया में अल्पसंख्यक समुदाय ने इस यात्रा का भव्य स्वागत किया. यहां पर स्वागत के लिए जेसीबी और बुलडोजर भी मौजूद थे. वहीं किसानों ने ट्रैक्टर के साथ मुख्यमंत्री का स्वागत किया. जिन बेटियों को स्कूटी मिली वह भी रास्ते में लाइन से खड़ी होकर इस यात्रा का स्वागत करने लगीं. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह रथ से उतरे और बेटियों को दुलार किया. रेहटी में जगह-जगह सामाजिक संगठन, व्यापारी और अन्य संगठनों ने भी इस यात्रा का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें:MP Election 2023: दोनों भाइयों की नजर सिर्फ कुर्सी पर... दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का कटाक्ष
'मैं अब सिर्फ फार्म भरने ही आऊंगा'
इस यात्रा के दौरान सीएम शिवराज सिंह को सलकनपुर में फूल माला बेचने वाली महिला ने सोने की अंगूठी दी, जिसे सीएम ने मंच से दुलार प्यार दिया. सीएम ने मंच से कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि उस पार्टी में बड़े-बड़े उद्योगपति हैं. शिवराज ने कहा कि यहां का चुनाव आप को ही लड़ना है, मैं अब सिर्फ फार्म भरने ही आऊंगा.